ग्रेटर नोएडा, 30 अक्टूबर . बहुप्रतीक्षित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) पर होने वाला कैलीब्रेशन फ्लाइट ट्रायल खराब मौसम के चलते रद्द कर दिया गया है. यह ट्रायल 30 और 31 अक्टूबर को प्रस्तावित था, लेकिन अनुकूल मौसम न होने के कारण इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की निगरानी में यह दो दिवसीय प्रक्रिया पूरी की जानी थी.
अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रायल का उद्देश्य एयरपोर्ट के रनवे, नेविगेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन सिस्टम और इंटीग्रेटेड लैंडिंग सिस्टम की सटीकता और कार्यक्षमता की जांच करना था. डीजीसीए की विशेषज्ञ टीम की देखरेख में रोजाना 2-2 घंटे का ट्रायल किया जाना था. यह प्रक्रिया एयरपोर्ट संचालन से पहले की एक अहम तकनीकी आवश्यकता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि विमान सुरक्षित रूप से लैंडिंग और टेकऑफ कर सकें.
अधिकारियों ने बताया कि कैलिब्रेशन ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद ही एयरपोर्ट को एरोड्रम लाइसेंस जारी किया जा सकता है. यह लाइसेंस डीजीसीए की मंजूरी से जारी होता है और इसे मिलने के बाद ही एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने की अनुमति मिलती है.
सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में क्षेत्र में तेज हवाओं और कम दृश्यता के कारण डीजीसीए ने सुरक्षा दृष्टि से ट्रायल को टालने का निर्णय लिया. मौसम सामान्य होते ही नई तिथियों की घोषणा की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग से परामर्श के बाद अगली तारीख तय की जाएगी, ताकि प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के पूरी हो सके.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया है कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, ट्रायल दोबारा शुरू किया जाएगा. एयरपोर्ट प्रबंधन का लक्ष्य है कि इस वर्ष के अंत तक सभी तकनीकी परीक्षण पूरे कर लिए जाएं, ताकि अगले वर्ष की शुरुआत में यहां से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू की जा सकें. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के तहत तेजी से जारी है. यह एयरपोर्ट उत्तर India के सबसे बड़े एविएशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है और इसके शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी को नई दिशा मिलने की उम्मीद है.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like
 - Box Office: 'कांतारा: चैप्टर 1' ने एक को छोड़ सारी टॉप फिल्मों को किया ध्वस्त, बनी देश की दूसरी सबसे धाकड़ फिल्म
 - इजरायली यहूदियों के 'रक्षक' बनकर मुस्लिम दुनिया को धोखा देने जा रहे मुल्ला मुनीर! दांव पर लगाई पाकिस्तान की साख, समझें
 - बेंगलुरु में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का नहीं, फेंकने का चल रहा कैंपेन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
 - Women's World Cup 2025: 'माँ को फोन कर रोती रहती थी, गहरे मानसिक संघर्ष से गुजरी' – ऐतिहासिक सेमीफाइनल जीत के बाद बोलीं जेमिमा रोड्रिग्स
 - बिहार चुनाव: महुआ में फिर गूंज रही 'बांसुरी', लेकिन अब मैदान बंटा हुआ, जानिए तेज प्रताप के लिए कैसा समीकरण




