पानीपत, 1 मई . अंतरराष्ट्रीय पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त की पत्नी शीतल शर्मा गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं. हादसे में उन्हें चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह हादसा पानीपत-गोहाना हाईवे पर शाहपुर के पास उस समय हुआ, जब शीतल शर्मा अपनी कार से रोहतक से पानीपत जा रही थीं. उनके साथ उनका बेटा भी मौजूद था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईवे की एक लेन पर सड़क मरम्मत कार्य चल रहा था, जिससे ट्रैफिक को वन-वे कर दिया गया था. इस कारण लेन पर अत्यधिक ट्रैफिक हो गया और इसी दौरान शीतल शर्मा की कार का संतुलन बिगड़ गया. अनियंत्रित होकर कार हाईवे किनारे बने मिट्टी के ढेर से जा टकराई.
हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सौभाग्य से शीतल शर्मा और उनका बेटा सुरक्षित हैं. शीतल शर्मा को मामूली चोटें आईं. उन्हें इलाज के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
इस घटना पर योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि आप सभी की दुआओं और भगवान की कृपा से मेरी धर्मपत्नी और बेटा बिल्कुल ठीक हैं, उन्हें कोई चोट नहीं आई है.
उन्होंने आगे कहा कि सभी भाइयों के बार-बार फोन आ रहे हैं, कृपया चिंता न करें, सब सकुशल हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार, हाईवे पर चल रहे अधूरे मरम्मत कार्य और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आगे की जांच शुरू कर दी.
बता दें कि योगेश्वर दत्त ओलंपिक में मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन थामा था. साथ ही, वह विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.
–
डीएससी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
जातीय जनगणना कराने के फैसले पर भाजपा नेताओं ने जताया पीएम मोदी का आभार
Union Bank of India Announces 500 Specialist Officer Vacancies: Apply Online by May 20, 2025
'ट्रोल्स' मुझे सांप और भूत कहकर परेशान कर रहे हैं… एक मशहूर अभिनेत्री को बहुत गुस्सा आया
Health: शरीर में बढ़ गया है यूरिक एसिड तो, न खाएं ये 7 चीज़ें• 〥
इटली में छुट्टियां मना रहीं अनन्या पांडे ने शेयर की तस्वीरें, दिखी मस्ती भरी झलक