Next Story
Newszop

हम भ्रष्टाचार के खिलाफ, न्यायपालिका का करते हैं सम्मान : प्रमोद तिवारी

Send Push

नई दिल्ली, 28 मई . केंद्र सरकार की ओर से जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की संभावना पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और न्यायपालिका का सम्मान करते हैं.

बुधवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सरकार की ओर से अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, गुण-दोष के आधार पर प्रस्ताव की जांच करने के बाद कांग्रेस का दृष्टिकोण बनेगा. लेकिन हम एक बात स्पष्ट करना चाहते हैं, यह इस विशेष मामले के बारे में नहीं है. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं. हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं, हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ‘एक्स’ पोस्ट पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “अल्प ज्ञान खतरनाक होता है. फिर भी विदेश मंत्रालय ने उनकी ब्रीफिंग ठीक से नहीं की. भारत से विदेश गया प्रतिनिधिमंडल, भारत का अपमान नहीं कर सकता है. भारत माता की नीतियों के खिलाफ नहीं बोल सकता है क्योंकि उस समय तत्कालीन सरकार की नीतियां देश की नीतियां होती हैं.”

सांसद ने कहा, “मैं पिछले 3 से 4 दिनों से लगातार देख रहा हूं कि भाजपा सांसद कांग्रेस का विरोध करते हुए भारत का विरोध करने लगे हैं. तत्काल रूप से उन्हें प्रतिनिधिमंडल से वापस बुलाना नहीं चाहिए. वह भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ठीक नहीं हैं.”

भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “गांधी होना आसान नहीं. यह पत्र अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के द्वारा लिखे पत्र के उत्तर में है. 1972 के शिमला समझौते के तहत जब यह तय हो गया कि भारत-पाकिस्तान के बीच किसी विवाद पर बातचीत केवल दोनों देशों के बीच होगी, कोई मध्यस्थ नहीं होगा, तो तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने अमेरिकी राष्ट्रपति रीगन से पाकिस्तान से बातचीत के लिए मदद क्यों मांगी.“

दूसरी ओर जाति-जनगणना पर कांग्रेस की आगे की रणनीति पर जब कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में कहा था जाति-जनगणना कराकर ही मानेंगे. राहुल गांधी के आगे सरकार को झुकना पड़ा. जाति-जनगणना देश में होगी, यह राहुल गांधी की देन है जिन्होंने करोड़ों लोगों को न्याय दिलवाया.

डीकेएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now