शिमला, 23 अगस्त (Udaipur Kiran News). Himachal Pradesh के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को शिमला के सुन्नी क्षेत्र की ओगली पंचायत में आयोजित एक जनसभा में कहा कि प्रदेश की पांच प्रमुख सड़कों को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए चयनित किया गया है. इसमें शिमला ग्रामीण की सलापड़-सुन्नी-तत्तापानी-लुहरी सड़क भी शामिल है. मंत्री ने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार जल्द ही इन प्रस्तावित सड़कों को स्वीकृति देगी, जिससे लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिल सकेंगी.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पीएम गति शक्ति पोर्टल पर जिन सड़कों का प्रस्ताव भेजा है, उनमें निम्नलिखित मार्ग शामिल हैं:
-
ज्वालामुखी–देहरा–ज्वाली–राजा का तालाब–जसूर
-
कलूर–धनेटा–बड़सर–बरठीं–बच्छाल
-
सलापड़–हरनोरा–कसोल–तत्तापानी–सुन्नी–लूहरी
-
द्रमण–सिंहूता–चुवाड़ी–जोत–चंबा
-
शिमला–नालागढ़–कनौली
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इन सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने से क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी और यातायात व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी.
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि मानसून के कारण सतलुज नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे आसपास के गांवों में डर का माहौल बना हुआ है. सुन्नी-तातापानी मार्ग भारी बारिश के चलते बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. सरकार द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन किया जा रहा है और राहत कार्य जारी हैं.
मंत्री ने कहा कि विकास परियोजनाएं आवश्यक हैं, लेकिन स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए. उन्होंने जानकारी दी कि जलोग में जल्द ही महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह हिस्सा लेंगे.
इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह ने ओगली पंचायत घर के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये तथा पंचायत क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों के लिए 4 लाख रुपये की अतिरिक्त घोषणा भी की.
You may also like
अनूपपुर: अमरकंटक जवाहर नवोदय विद्यालय के 9वीं के छात्र ने लगाई फासी
सिवनीः सिवनी पुलिस की गुंडा परेड, अवैध कार्यों में संलग्न 80 से अधिक आरोपितों की परेड कराई गई
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, यूपी पुलिस को 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश
सैयदा हमीद के 'बांग्लादेशी प्रेम' पर भाजपा का हमला, कहा- अपने घर में क्यों नहीं रख लेतीं
डाक विभाग ने 'लालबागचा राजा' के नाम विशेष पोस्टकार्ड जारी किया, मंडल ने जताया गर्व