नोएडा, 12 जुलाई . नोएडा पुलिस ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी ने एक लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके बेहोश हो जाने पर उसके साथ दुष्कर्म किया था और फिर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इस आरोपी पर नोएडा, दिल्ली और हैदराबाद में आईटी एक्ट, धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला दर्ज है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-113 पुलिस ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत वांछित चल रहे आरोपी अंकित अरोरा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास से दबोचा. आरोपी पर नोएडा, दिल्ली और हैदराबाद सहित कई स्थानों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में 15 मई को पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी अंकित ने उसे नौकरी में प्रमोशन दिलाने का झांसा दिया और एक मीटिंग के दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया.
इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के बेहोश हो जाने पर उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार देगा.
पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपी का नाम अंकित अरोरा, निवासी शिव दरबार अपार्टमेंट, थाना गोविंद नगर, जनपद कानपुर है. उसकी उम्र 37 वर्ष है. जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं. पुलिस द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
–
पीकेटी/डीएससी
The post नोएडा: दुष्कर्म और धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों में दर्ज हैं मुकदमे first appeared on indias news.
You may also like
ये देसी नुस्खा शरीर को बना देगा लोहे जैसा मजबूत, अपनाओ और महसूस करो जवानी जैसा जोशˈ
फतेहपुर में महिला की हत्या से मचा हड़कंप, देवर की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली
स्पेन में वॉशिंग मशीन में विस्फोट: एक चौंकाने वाला वीडियो
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक, ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दियाˈ
अगर इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न, जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएंˈ