New Delhi, 12 अक्टूबर . राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में चुनाव छोड़कर विदेश चले जाते हैं. वे देश में कम और विदेशों में ज्यादा रहते हैं. India की संस्कृति और जीवन मूल्यों से उनका कोई वास्ता नहीं दिखता.
शिवराज सिंह ने कहा कि अगर राहुल का वास्ता India की संस्कृति और जीवन मूल्यों से होता तो वे विदेश जाकर India की आलोचना नहीं करते. दुनिया का कोई भी नेता ऐसा नहीं करता जो अपने देश से बाहर जाकर उसका अपमान करे, लेकिन राहुल गांधी देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.
बिहार चुनाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में विकास का स्वागत हो रहा है. मखाना बोर्ड जैसी संस्थाओं का गठन हो या आम आदमी की जिंदगी को बेहतर बनाने की दिशा में उठाए गए कदम, डबल इंजन की Government ने हर मोर्चे पर काम किया है. लोगों को इसका लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की Government बनेगी.
रात में अधिकारियों की अचानक बैठकों पर सवाल उठाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा कि किसानों की सेवा ही हमारे विभाग का उद्देश्य है. ‘अन्नदाता देवो भव:’ हमारी भावना है. जब भी किसानों को जरूरत होती है, हम तुरंत उनकी समस्या सुलझाने की कोशिश करते हैं. हम एकीकृत कॉल सेंटर की कल्पना कर रहे हैं, जहां किसान अपनी शिकायतें दर्ज कर सकें और हम उनमें से तत्काल समाधान योग्य समस्याओं का हल करें. राज्य Government से जुड़ी समस्याओं को वहां तक पहुंचाएं.
Prime Minister Narendra Modi के 24 साल की Political यात्रा पर अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी का हर क्षण India माता की सेवा के लिए समर्पित है. लगातार 24 वर्षों तक राज्य और केंद्र की जिम्मेदारी संभालना साधारण बात नहीं है. उनका धर्म ही निरंतर कर्म है. उनके जैसा नेता मिलना India की जनता का सौभाग्य है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
पूरे राज्य के साथ कामरूप (मेट्रो) में भी उप-राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
आगरा घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी तब` वहां उन्हें मिला एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…
दिल्ली : जैन मंदिर से शिखर कलश चोरी, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग
जयपुरः अमित शाह के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल ने सीतापुरा में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
महागठबंधन की हालत खराब, एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत : तुहिन सिन्हा