हजारीबाग, 20 अगस्त . झारखंड के हजारीबाग जिले में रांची-पटना नेशनल हाईवे पर Wednesday को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 घंटे के नवजात शिशु और उसकी मौसी पूनम देवी की मौत हो गई. बच्चे के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, पूनम देवी की बहन ने Tuesday को बच्चे को जन्म दिया था. उसकी तबीयत खराब थी. बच्चे के पिता अनिल महतो अपनी पत्नी की बहन के साथ नवजात को इलाज के लिए हजारीबाग डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. इसी दौरान एनएच पर सिरसी गांव के पास एक भारी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी. बच्चे और उसकी मौसी ने मौके पर दम तोड़ दिया. अनिल महतो गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने शवों को सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया. इससे रांची-पटना नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सड़क हादसे और जाम की सूचना मिलते ही इचाक अंचल के सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता और थाना प्रभारी राजदीप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की.
ग्रामीण दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक को पकड़कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग पर अड़े थे. जाम करीब तीन घंटे तक जारी रहा.
बाद में प्रशासन के अधिकारियों के हस्तक्षेप पर लोगों ने जाम हटाया. इसके बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे गए.
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हजारीबाग में नगवां टोल प्लाजा के पास अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. यहां हाईवे पर बेतरतीब तरीके से गाड़ियां सड़क और चौराहे की क्रॉसिंग पर खड़ी रहती हैं, लेकिन प्रशासन लापरवाह बना रहता है.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन 5 देसी दानोंˈ में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्या आपˈ भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से मिलते हैं ये 8ˈ चमत्कारी फायदे, तीसरा फायदा आपको हैरान कर देगा
हिंदू होकर भी सिर्फ बीफ खाते हैं ये 5 बॉलीवुड सितारेˈ हरी सब्ज़ी देखते ही बनाते हैं मुँह
8वीं पास यह महिला अच्छे-अच्छे कारोबारी को दे रही है टक्कर, घर बैठे इस बिजनेस से कमा रही जबरदस्त मुनाफा