मुंबई, 8 मई . भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला. सुबह 9:42 सेंसेक्स 40 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,706 और निफ्टी 33 अंक या 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,380 पर था.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बाजार में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 96 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,383 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 159 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,577 पर था.
सेक्टोरल आधार पर आईटी, पीएसयू बैंक, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और पीएसई सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी लाल निशान में थे.
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे. इटरनल, आईटीसी, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, सन फार्मा, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, नेस्ले और इन्फोसिस टॉप लूजर्स थे.
मेहता इक्विटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, “अमेरिकी बाजारों में आई तेजी के अनुरूप एशियाई शेयर बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है. भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव की पृष्ठभूमि में घरेलू शेयर सूचकांकों में भी सकारात्मक शुरुआत देखने को मिली है.”
ज्यादातर एशियाई बाजार में हल्की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और सोल सबसे ज्यादा बढ़ने वाले बाजारों में थे. वहीं, बैंकॉक और जकार्ता में लाल निशान में कारोबार हो रहा था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ एजेंडे में कमी आने की बढ़ती उम्मीदों के बीच पिछले सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. यूएस बाजार का मुख्य सूचकांक डाओ करीब 0.70 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ.
अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप आज दिन में ब्रिटेन के साथ एक बड़े व्यापार समझौते की घोषणा करेंगे.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
जयपुर में आलू से भरे ट्रैक्टर ने खोली डकैती की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा
कुत्ते के हमले से घायल लड़की ने साझा की अपनी कहानी
उत्तर प्रदेश में पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर के बाद पत्नी ने की आत्महत्या
कौन हैं 'केसी मीन्स' जिन्हें ट्रंप ने सर्जन जनरल के तौर पर नॉमिनेट करने का लिया फैसला
कांग्रेस को एक बीमारी, हर चीज में दिखता है वोटबैंक: भाजपा नेता दिनेश प्रताप