नई दिल्ली, 27 जून . राजधानी दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र में एक चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस हमले में कक्षा 10वीं के छात्र दीपांशु (15 वर्ष) की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, कुछ युवकों ने दीपांशु पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से वहां से भाग निकले. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये हमला पुरानी रंजिश या आपसी झगड़े का नतीजा हो सकता है, हालांकि पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है.
इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने गली के ही दो लड़कों पर आरोप लगाए हैं. मृतक की बहन का कहना है कि उसके भाई को एक प्लानिंग के साथ मारा गया था. दो जगह चाकू से हमले किए गए. चाकू से एक बार हमला सीने पर हार्ट के पास किया गया था.
मृतक की मां ने कहा, “मेरे तीन बच्चे घर पर खाना खा रहे थे. किसी का फोन आया था और एक बेटे को उसने नीचे बुलाया था. उसी समय उसको मार दिया. सोनू और मोनू नाम के लड़कों ने मेरे बेटे को मारा है. ये दोनों अपनी मौसी के घर पर रहते थे. अंदर गली में बुलाकर मेरे बेटे को मारा.”
दीपांशु के भाई ने कहा, “वो आईटीआई कॉलेज से पढ़कर लौटा था. शाम के करीब 6 बज रहे थे. उसके भाई ने इसी साल 10वीं के पेपर दिए थे. शाम को खाना खाते समय उसको दो बार कॉल आई थी. दूसरी कॉल के बाद वो नीचे गया था. उसके बाद जैसे ही वो घर से बाहर निकला, सोनू-मोनू नाम के दो भाइयों ने चाकू से उसको मारा. सीने पर चाकू से वार किया गया.”
फिलहाल अमन विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.
–
डीसीएच/केआर
You may also like
MMS लीक होने की वजह से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस, List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिलˈ
क्या 30 सितंबर के बाद ₹500 के नोट नहीं मिलेंगे ATM से? जानिए वायरल दावे का सच
Hailey Bieber ने Scooter Braun को किया इशारा, Justin Bieber के नए एल्बम पर दी प्रतिक्रिया
क्या आप भी चाय को ज़्यादा देर तक उबालते हैं? जानिए इस आदत के गंभीर नुकसान
दो संदिग्ध यात्रियों की सूचना के बाद दिल्ली जा रहा नेपाल एयरलाइंस का विमान रनवे से वापस किया गया