मुंबई, 2 मई . महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एवं महाराष्ट्र के एमएलसी प्रवीण दरेकर ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर पहलगाम हमले से देशवासियों का ध्यान हटाने के लिए जाति जनगणना का कार्ड चलने का आरोप लगाया था.
प्रवीण दरेकर ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए संजय राउत पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “संजय राउत को पहले अपना कद देखना चाहिए. कहां प्रधानमंत्री और कहां संजय राउत. संजय राउत के बयान पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.”
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की विपक्षी पार्टियों के रुख पर भाजपा नेता ने कहा, “कोई भी विपक्ष हमला नहीं कर रहा है. हमें खुशी और आनंद है कि सभी विपक्षी पार्टियां सरकार के साथ हैं. कुछ लोग जो बयानबाजी कर रहे हैं, वे अपनी पार्टी की भूमिका से अलग होकर बोल रहे हैं. मुझे लगता है कि सभी पार्टियां संवेदनशील हैं. कुछ गिने-चुने संजय राउत जैसे नेता अपनी पार्टी लाइन से अलग होकर बोल रहे हैं. अपने देश के मुसलमान भी इस हमले का निषेध करते हैं. असदुद्दीन ओवैसी और जावेद अख्तर के बयान को लोग देखें. आज पूरा देश एकजुट है.”
केंद्र सरकार पर जरूरी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जाति जनगणना कराने का फैसला लेने के आरोपों पर भाजपा नेता ने कहा, “जो लोगों को चाहिए, जो उनकी मांग है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह सब काम कर रहे हैं. कांग्रेस की जाति जनगणना के बारे में क्या भूमिका थी, पूरे देश के लोगों को यह पता है. अगर आपको जाति जनगणना करानी थी, तो इतने साल से देश में आप ही का राज था, उस समय क्यों नहीं इसे किया. यह सभी काम मोदी सरकार और एनडीए सरकार कर रही है. विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है. इसलिए ऐसी चीजों का मुद्दा बनाकर लोगों को भटकाने का काम कर रही है.”
उन्होंने कहा, “जो लोग इसका क्रेडिट लेना चाहते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि देश की जनता क्रेडिट देने का काम करती है.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
'वेव्स बाजार' ने शुरुआती छत्तीस घंटों में कमाए 250 करोड़
निर्मल कपूर का इंस्टाग्राम पर वो आखिरी पोस्ट, जिसपर पोती सोनम ने किया था बेहद प्यारा कमेंट
पार्लर जाकर महंगे हेयर केयर ट्रीटमेंट लेने की बजाय घर पर ही सिर्फ 10 रुपए में हेयर स्पा करें, आपके बाल चमकदार और मुलायम हो जाएंगे
अयोध्या राम मंदिर में बड़ा आयोजन: प्रथम तल पर सजेगा भव्य 'राम दरबार', जानें प्राण प्रतिष्ठा की तारीखें और दर्शन व्यवस्था
गंगा सप्तमी पर पढ़ें ये व्रत कथा, आपके जीवन में आएगी सुख-समृद्धि