Patna, 2 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की अगले सप्ताह तिथियों की घोषणा होने की उम्मीद है. इससे पहले बिहार के लोग आज विजयादशमी का पर्व मना रहे हैं.
इस बीच, भाजपा और राजद के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. भाजपा ने जहां राजद के नेता तेजस्वी यादव को कलयुग का रावण बताया है, वहीं राजद 20 साल के नीतीश कुमार की Government को रावण जैसा अहंकारी बताते हुए इसके अंत करने की बात कर रहा है.
बिहार भाजपा ने Thursday को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्टर पोस्ट किया है. इस पोस्टर के साथ लिखा है, “मातृ शक्ति के अपमान का प्रतीक रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है. जनता अपने मत से इस रावण का अंत तय करेगी.”
पोस्टर में एक तरफ जहां त्रेता युग के रावण की फोटो लगी है, वहीं कैप्शन में लिखा गया है, “जिसने मां जानकी का अपहरण किया, उनका अपमान किया.” दूसरी ओर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की तस्वीर उकेरी गई है, साथ ही लिखा गया है, “कलयुग के रावण.” कैप्शन में लिखा गया है, “जिनके मंच से पीएम की दिवंगत मां को अपशब्द कहा गया.”
इधर, राजद ने भी social media से भाजपा पर तीखा हमला बोला है. राजद ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें रावण को जलाया जा रहा है. इस वीडियो में बिहार में तेजस्वी Government आने का दावा किया गया है. इस वीडियो के साथ लिखा गया है, “अफसरशाही, अहंकार, भ्रष्टाचार और झूठे Governmentी प्रचार के रावण का होगा अंत. बिहार में जन कल्याण, नौकरी और रोजगार का शुभारंभ होगा तुरंत जब बनेगी तेजस्वी Government. जनहित को समर्पित जन सरोकार वाली तेजस्वी Government.”
उल्लेखनीय है कि चुनाव के मद्देनजर सभी दल चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. इस क्रम में सभी मतदाताओं को आकर्षित करने को लेकर एक-दूसरे से बेहतर साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
विजयादशमी सत्य और धर्म की विजय का प्रतीक: भजनलाल शर्मा
उत्तर पूर्वी दिल्ली में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
विदेश मंत्री जयशंकर ने एयरबस और इंडिगो प्रबंधन से की मुलाकात, भारत-यूरोप विमानन सहयोग पर हुई चर्चा
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का पलटवार, अमित मालवीय ने ठोस प्रमाण साझा करने को कहा
चाहे कितने भी जिद्दी दो मुँहे टेड़े-मेढ़े` बाल ही क्यों ना हो उसको भी टॉवर सा सीधा और हीरे सा चमकदार होना पड़ेगा