धारवाड़, 1 सितंबर . कर्नाटक में हुबली-धारवाड़ बीआरटीएस कॉरिडोर और किसानों से जुड़ी समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से मंत्री संतोष लाड ने Monday को सर्किट हाउस में ‘धारवाड़ ध्वनि संगठन’ के पदाधिकारियों संग बैठक की.
धारवाड़ जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश से खरीफ फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस पर संगठन ने मांग रखी कि सरकार तुरंत जिलेभर में मूंग, सोयाबीन और उड़द खरीद केंद्र खोले और मुआवजा राशि बिना देर किए जारी की जाए.
बैठक में संगठन ने अन्य कई मुद्दों को भी उठाया, जिनमें कुछ चुनिंदा स्थानों पर मिक्स्ड-ट्रैफिक की सुविधा, पैदल यात्रियों और हल्के वाहनों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग, बीआरटीएस जंक्शन पर शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था, सड़कों पर जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान, नवलूर और उणकल के पास स्थित पुलों की मरम्मत, तथा हुबली रेलवे स्टेशन से सुबह की बस सेवाएं शुरू करना शामिल था.
इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री लाड ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी सुविधाओं से जुड़ी प्रस्तावनाएं पहले से तैयार करें ताकि बजट, सरकारी मंजूरी और योजनाएं जल्द से जल्द लागू की जा सकें.
उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को वे स्वयं बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) मार्ग का निरीक्षण करेंगे और स्थल पर जाकर हकीकत जानेंगे.
इस बैठक में धारवाड़ के डिप्टी कमिश्नर दिव्यप्रभु, जिला पंचायत के सीईओ भुवनेश पाटिल, बीआरटीएस की एमडी सावित्री कड़ी, नगरसेवक डॉ. मूर मोरे, धारवाड़ ध्वनि के अध्यक्ष ईश्वर शिवल्ली, और संगठन के अन्य प्रमुख सदस्य दीपक चिंचोरे और गुरुराज हुन्शीमरद भी उपस्थित थे.
‘धारवाड़ ध्वनि संगठन’ की यह पहल जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने की एक मजबूत कड़ी मानी जा रही है.
–
वीकेयू/केआर
You may also like
Vastu Shastra: आपको भी अगर आपके आस पास ये चीजे आएं नजर तो समझ जाएं आने वाली हैं खुशियां
क्रेग मैकमिलन बने न्यूजीलैंड महिला टीम के फुल टाइम असिस्टेंट कोच
दिल्ली: शाहदरा पुलिस ने कुख्यात ऑटो-लिफ्टर प्रदीप को दबोचा, तीन वाहन बरामद
लैपटॉप पर घंटों काम कर रहे हैं? आंखों ही नहीं, गर्दन की सेहत भी हो रही है खराब, जानिए बचाव के उपाय
एक बनिया डॉक्टर के पास प्लास्टिक सर्जरी करवाने गया, बनिया : डॉ साहब, प्लास्टिक सर्जरी में कितना खर्चा आयेगा? पढ़ें आगे..