Patna, 11 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. जहां एक तरफ पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ एनडीए (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन) में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है.
इस बीच जदयू और लोजपा (रामविलास) के नेताओं ने सीट बंटवारे को लेकर बयान दिया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है और जल्द ही सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.
उन्होंने कहा, “एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक है, सभी घटक दल एक ही प्लेटफॉर्म पर हैं. सीटों का बंटवारा अंतिम चरण में है और जल्द ही इसकी जानकारी मीडिया को सार्वजनिक की जाएगी.”
इधर, वैशाली से लोजपा रामविलास की सांसद वीणा देवी ने भी सीट बंटवारे को लेकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें सभी फैसले लिए जाएंगे.
वीणा देवी ने कहा, “संसदीय दल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा और जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला होगा, वही अंतिम होगा. टिकटों को लेकर निर्णय हो चुका है.”
एनडीए में शामिल दलों के बीच सीटों को लेकर अभी तक औपचारिक घोषणा न होने से कार्यकर्ताओं और संभावित उम्मीदवारों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि नेताओं के बयानों से यह संकेत जरूर मिल रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही तस्वीर साफ होगी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
बिहार की सियासत में एनडीए बनाम इंडी गठबंधन की टक्कर को लेकर पहले से ही चर्चाओं का दौर जारी है. अब देखना यह होगा कि एनडीए किन उम्मीदवारों को मैदान में उतारती है और किन-किन सीटों पर किस दल को मौका मिलता है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
कमरे में फंदे से लटका मिला प्रतियोगी छात्र का शव
अंजली के परिजनों को सरकार दे पांच लाख का मुआवजा : जेपी
25 रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद` अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर` अपनाएं ये टोटका फिर देंखे इसका चमत्कार
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच हराकर जीती सीरीज, राशिद खान ने पंजा खोलकर मचाया तहलका