बीजिंग, 27 जुलाई . इस साल गर्मी की छुट्टियों के दौरान (जून से अगस्त) चीनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. 27 जुलाई को सुबह 11 बजकर 19 मिनट तक, इन फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस संग्रह (प्री-सेल्स सहित) 5 अरब युआन का आंकड़ा पार कर गया.
गौरतलब है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान एकल-दिवसीय फिल्म बॉक्स ऑफिस लगातार 10 दिनों तक 10 करोड़ युआन से अधिक रहा है, जिसमें 26 जुलाई को एक नया रिकॉर्ड बना जब संग्रह 29 करोड़ 30 लाख युआन तक पहुंच गया.
इस वर्ष चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस ऐतिहासिक अवसर पर, प्रतिरोध युद्ध के इतिहास को याद करने और उसकी भावना को आगे बढ़ाने वाली कई फिल्में, टेलीविजन शोज, नाटक, संगीत, नृत्य और कलाकृतियां एक के बाद एक रिलीज हो रही हैं, जो इस बॉक्स ऑफिस सफलता में अहम भूमिका निभा रही हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post गर्मी की छुट्टियों में चीनी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस 5 अरब युआन के पार appeared first on indias news.
You may also like
बिहार: भाई ने भाई को मारी गोली, छत पर चढ़कर करता रहा ड्रामा, ड्रोन कैमरे के मदद से पुलिस की गिरफ्तारी
बेशर्म ही नहीं, खेल भावना भी भूल गए थे अंग्रेज कप्तान, जब होश आया तो यूं रविंद्र जडेजा से हाथ मिलाने दौड़ पड़े
बिहार वोटर लिस्ट: 7.24 करोड़ वोटरों ने जमा किया फॉर्म, ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने में जुटा आयोग
नागद्वारी मेलाः अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए पद्मशेष नामदेवता के दर्शन
MP में फिर इंजीनियरिंग की मिसाल! बिना खंभे हटाए बना दी सड़क, बीचे में छोड़े पोल से रोज हो रहे हादसे, प्रशासन मौन