Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश में किसानों की जलकर राशि पर ब्याज और दंड राशि माफ

Send Push

भोपाल, 9 जुलाई . मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है. किसानों की जलकर राशि पर लगने वाले ब्याज और दंड की राशि को माफ कर दिया गया है.

राज्य के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने संवाददाताओं को कैबिनेट की बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक जल संसाधन विभाग की जलकर की राशि में ब्याज की राशि काफी बढ़ गई थी, इस जलकर की राशि पर लगने वाले ब्याज और दंड की राशि को माफ कर दिया गया है, जिससे 35 लाख किसानों को राहत मिलेगी.

इस तरह किसानों के 84 करोड रुपए माफ किए जाएंगे, ब्याज और दंड की धनराशि सरकार भरेगी, अब उन्हें सिर्फ मूल राशि भरना होगी, इससे किसानों को लाभ होगा. यह समझौता योजना इस वर्ष के लिए होगी. इसके अलावा सरकार ने फैसला लिया है कि बिजली कंपनियों में 49,263 पदों की भर्ती की जाएगी इसके लिए कैबिनेट में मंजूरी दे दी है. यह पद भरे जाने से कंपनियों में नियमित पदों की संख्या 77 हजार से ज्यादा हो जाएगी. वहीं, आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों को बाद में हटा दिया जाएगा.

आगामी समय में सरकार लाड़ली बहनाओ को रक्षाबंधन का तोहफा देने जा रही है. अगस्त में रक्षाबंधन है और सरकार द्वारा यह उपहार की राशि आगामी 12 जुलाई को लाडली बहना की आगामी किश्त के साथ दी जाएगी. इस तरह लाड़ली बहनाओं को 1500 रुपए प्राप्त होंगे. इससे एक करोड़ 27 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी. राज्य सरकार ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर 10 जुलाई को दो दिवसीय समारोह के आयोजन का फैसला लिया है. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी तरह 10 जुलाई को निषाद राज की जयंती मनाई जाएगी.

एसएनपी/एएस

The post मध्य प्रदेश में किसानों की जलकर राशि पर ब्याज और दंड राशि माफ first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now