सोल, 15 जुलाई . गूगल दक्षिण कोरिया में यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए एक स्टैंडअलोन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने की योजना बना रहा है, जिसमें म्यूजिक स्ट्रीमिंग का विकल्प नहीं होगा. देश के एंटीट्रस्ट रेगुलेटर ने Tuesday को कहा कि यह निर्णय दक्षिण कोरिया की कथित प्रतिस्पर्धा विरोधी प्रथा को दूर करने के लिए एक स्वैच्छिक सुधारात्मक उपाय के रूप में लिया गया है.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेयर ट्रेड कमीशन (एफटीसी) के अनुसार, यूट्यूब प्रीमियम लाइट नाम से इस स्टैंडअलोन प्रोडक्ट की कीमत मौजूदा यूट्यूब प्रीमियम प्लान की कीमत से लगभग आधी होगी.
एफटीसी ने कहा कि एंड्रॉइड यूजर्स यूट्यूब प्रीमियम लाइट की मेंबरशिप 8,500 वॉन (6.15 अमेरिकी डॉलर) प्रति माह पर ले सकते हैं, जबकि आईओएस यूजर्स के लिए मासिक कीमत 10,900 वॉन निर्धारित की गई है.
नए सब्सक्रिप्शन प्लान को गूगल की सुधारात्मक कार्य योजना के रूप में प्रस्तावित किया गया था ताकि यूट्यूब म्यूजिक को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की विज्ञापन-मुक्त प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के साथ बंडल करने की उसकी प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथा को संबोधित किया जा सके.
2020 में गूगल द्वारा इस तरह के प्रोडक्ट के लॉन्च के बाद एफटीसी ने 2023 में अमेरिकी तकनीकी दिग्गज द्वारा कोरिया के निष्पक्ष व्यापार नियमों के कथित उल्लंघन की जांच शुरू की.
एफटीसी ने गूगल पर ग्राहकों को दोनों सर्विस की सदस्यता लेने के लिए प्रभावी रूप से मजबूर करने, उन लोगों के लिए विकल्प सीमित करने का आरोप लगाया है जो शायद केवल विज्ञापन-मुक्त वीडियो स्ट्रीमिंग तक पहुंच चाहते थे, जिससे उपभोक्ता विकल्प सीमित हो गए और उसके बाजार प्रभुत्व का दुरुपयोग हुआ.
लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बजाय गूगल ने एफटीसी की ‘सहमति निर्णय’ नामक प्रक्रिया के तहत स्टैंडअलोन वीडियो स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने की एक सुधारात्मक कार्य योजना प्रस्तुत की है. यह व्यवस्था एफटीसी को अपनी जांच सस्पेंड करने की अनुमति देती है अगर कंपनी स्वेच्छा से ऐसे उपाय प्रस्तावित करती है जो कथित उपभोक्ता नुकसान को दूर करते हैं.
एफटीसी ने कहा कि वह गूगल के प्रस्ताव को स्वीकार करने या न करने पर अंतिम निर्णय लेने से पहले 14 अगस्त तक 30 दिनों की अवधि में संबंधित मंत्रालयों और हितधारकों से राय एकत्र करने की योजना बना रहा है.
अगर एफटीसी इस प्रस्ताव का समर्थन करता है तो गूगल इस वर्ष के अंत तक यूट्यूब प्रीमियम लाइट योजना शुरू करने की योजना बना रहा है.
प्रस्ताव के तहत, गूगल ने कहा कि वह अपने यूजर्स पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए यूट्यूब प्रीमियम लाइट और यूट्यूब प्रीमियम की कीमतों को कम से कम एक वर्ष के लिए स्थिर रखेगा.
अमेरिकी कंपनी ने यह भी कहा कि वह नए कलाकारों की खोज कर और विदेशी म्यूजिक फेस्टिवल में उनकी भागीदारी में मदद कर कोरियाई म्यूजिक इंडस्ट्री के विकास का समर्थन करने के लिए 15 बिलियन वॉन का एक फंड बनाएगी.
–
एसकेटी/
The post ‘गूगल’ दक्षिण कोरिया में स्टैंडअलोन यूट्यूब सब्सक्रिप्शन शुरू करने की बना रहा योजना first appeared on indias news.
You may also like
भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने की किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात
कुमाऊं मंडल में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई : आईजी रिद्धिम अग्रवाल
जम्मू : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौम्या श्री को दी श्रद्धांजलि, कड़ी कार्रवाई की मांग
Bank Locker लेने से पहले ज़रूर जान लें ये 5 नियम, वरना पड़ सकता है लाखों का झटका!
उमर सरकार के प्रदर्शन पर भाजपा जम्मू-कश्मीर और देश के लोगों को गुमराह कर रही है सुरिंदर चौधरी