New Delhi, 11 नवंबर . India और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट इतिहास में अब तक 44 मैच खेले गए हैं, जिसमें कई रिकॉर्ड्स टूटे और कई रिकॉर्ड्स बने. क्या आप उस इकलौते खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने भारत-साउथ अफ्रीका के बीच एक ही टेस्ट सीरीज में 500 रन के आंकड़े को छुआ? यह एक भारतीय खिलाड़ी था.
यह कारनामा रोहित शर्मा ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में किया था. इस पूरी सीरीज में रोहित ने तीन मुकाबलों की चार पारियों में 132.25 की औसत के साथ 529 रन बनाए.
इस सीरीज में दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चार पारियां खेलीं, जिसमें 3 शतक लगाए. इस सीरीज में रोहित शर्मा के बल्ले से 62 चौके और 19 छक्के निकले.
सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था. पहली पारी में रोहित शर्मा ने 244 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों और 23 चौकों के साथ 176 रन बनाए. दूसरी पारी में उन्होंने 149 गेंदों में 127 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 7 छक्के और 10 चौके निकले. India ने मैच 203 रन से अपने नाम किया.
अगला मुकाबला पुणे में खेला गया, जिसमें India ने सिर्फ एक ही पारी खेली. रोहित ने इस दौरान 35 गेंदों में 1 चौके के साथ 14 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली (254) और मयंक अग्रवाल (108) की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने मुकाबला पारी और 137 रन से जीता था.
सीरीज का तीसरा मुकाबला रांची में खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने पहली पारी में बतौर सलामी बल्लेबाज 212 रन बनाए. उन्होंने 255 गेंदों की पारी में 6 छक्के और 28 चौके लगाए.
India ने यह इनिंग 497/9 के स्कोर पर घोषित की. मुकाबले को पारी और 202 रन से अपने नाम करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like

गोविंदा बेहोश हुए तब घर पर नहीं थीं सुनीता आहूजा, 12 बजे घुटने लगा था दम, दोस्त ने बताया देर रात क्या-क्या हुआ

IPPB Vacancy 2025: बिना परीक्षा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में नौकरी पाने का मौका, 300+ नई वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी

इन तीन रेंज का चुनावी नतीजा तय करेगा NDA का भविष्य, परसों खुल रहा शाहाबाद-मगध और सीमांचल का EVM

रंगदारी के दो मामलों में 6 अपराधी गिरफ्तार: हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देसी पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद

गाजा के पास बड़ा विशाल सैन्य अड्डा बनाएगा अमेरिका... क्या ट्रंप कर रहे बड़े प्लान पर काम? इजरायल पर क्या होगा असर?




