ग्रेटर नोएडा, 11 अगस्त . जनपद के थाना जारचा क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी के गेट नंबर-3 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर तैनात एक सीआईएसएफ जवान ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
घटना Monday सुबह की है. मृतक की पहचान दीपंकर बाराह पुत्र सरोज बाराह, निवासी ग्राम इटापारा, पोस्ट टेटोंबरी, थाना गोहपुर, जिला विश्वनाथ, असम के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, विजिलेंस सीआईएसएफ के माध्यम से थाना जारचा पुलिस को सूचना मिली कि गेट नंबर-3 के चेकिंग पॉइंट पर तैनात जवान ने बाथरूम के अंदर खुद को बंद कर लिया है और सर्विस राइफल से गोली चला दी है.
सूचना मिलते ही थाना जारचा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर सीआईएसएफ एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक जवान अपनी पत्नी के साथ एनटीपीसी परिसर में ही रहता था. दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. पुलिस का मानना है कि इसी तनाव के चलते जवान ने यह कदम उठाया.
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल अग्रिम जांच जारी है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
घटना के बाद एनटीपीसी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि पुलिस और सीआईएसएफ अधिकारियों की मौजूदगी में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है.
इस दुखद घटना से सीआईएसएफ के साथी जवानों और एनटीपीसी कर्मचारियों में गहरा शोक व्याप्त है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं मानसिक तनाव या अन्य कोई कारण तो इस आत्महत्या के पीछे नहीं था.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 12 August 2025 : आज का अंक राशिफल: किसके जीवन में आएगा नया मोड़ और किसके सामने आएंगी चुनौतियां
उत्तर-पश्चिमी तुर्किए में भीषण जंगल की आग, सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए
Aaj ka Mesh Rashifal 12 August 2025 : आज मेष राशि वाले करेंगे ऐसा काम जो बदल देगा उनकी जिंदगी, लेकिन समय का सही इस्तेमाल जरूरी
एकात्म मानव दर्शन एक सूत्र में पिरोने की बात कहता हैः मुख्यमंत्री
असीम मुनीर की अमेरिका की दूसरी यात्रा एक चेतावनी: रिपोर्ट