थराली, 29 अगस्त . उत्तराखंड के चमोली जिले की तहसील देवाल के अंतर्गत आने वाले मोपाटा गांव में Thursday देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई. इस भीषण आपदा में गांव के तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता हो गए हैं, जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रामीणों के मुताबिक, रात करीब दो से ढाई बजे के बीच तेज बारिश के साथ बादल फटा. देखते ही देखते मकान और गोशाला मलबे में दब गए. करीब 15 से 20 मवेशियों के दबने की आशंका जताई जा रही है. गांव में चारों ओर मलबा फैला हुआ है और लोग दहशत में हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गईं.
सीडीओ चमोली अभिषेक त्रिपाठी ने Friday को एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि जनपद चमोली की तहसील देवाल के ग्राम मोपाटा में देर रात अतिवृष्टि की सूचना मिली है. इसके कारण एक भवन क्षतिग्रस्त हो गया है. इस दौरान 2 लोग घायल हो गए और 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं और राहत कार्य जारी है.
इससे पहले, 22 अगस्त को भी चमोली जिले के थराली विकासखंड में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई थी. मूसलाधार बारिश के बाद अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा ने थराली के कोटडीप, राड़ीबगड़, अपर बाजार, कुलसारी, चेपडो और सगवाड़ा जैसे कई इलाकों को अपनी चपेट में लिया था. मकानों और दुकानों में मलबा घुस गया था.
प्रदेश के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया था. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुखद सूचना प्राप्त हुई. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”
–
पीएसपीएसके
You may also like
Vastu Shastra: पूजा पाठ के दौरान रखें हमेशा इन बातों का ध्यान, नहीं तो भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम
राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी, बांसवाड़ा में 5 इंच पानी
बिहार सरकार ने 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' को दी स्वीकृति, सीएम का दावा- परिणाम दूरगामी होगा
रात को ले जा रहा था भगाकर जब हो गई सुबह तो प्रेमिका का चेहरा देखकर पांव तले खिसक गई ज़मीन`
कौन है ये दानिश मालेवार? 21 साल के खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक