अगली ख़बर
Newszop

हरियाणा अध्यक्ष की नियुक्ति पर बोले बीरेंद्र सिंह, 'संगठन न होना ही कांग्रेस का सबसे बड़ा नुकसान'

Send Push

चंडीगढ़, 6 अक्टूबर . Haryana कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस को जिससे नुकसान उठाना पड़ा उससे हटकर काम करना पड़ेगा. इसके बाद ही कुछ सुधार होगा.

पूर्व Union Minister चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान संगठन का न होना है. आम लोगों में यह बात थी कि कांग्रेस की वापस Government आएगी, उसके बाद भी भाजपा वापस कैसे आई, इसको कांग्रेस सोचे. देखा जाए तो इसमें बड़ा कारण समाज का बंटना और संगठन का न होना है.

कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने लंबे समय तक कांग्रेस में राज किया है, उनमें कई बड़े नेता मेरे जैसे हैं. हम लोग पार्टी में एक उचित स्थान पर रहें, हमें ये स्थान कार्यकर्ता ही देते हैं. उनका पक्ष लेने को मीडिया गुटबाजी कहती है.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा परिवारवाद की राजनीति की बात कहती है, 15 साल पूरे होने पर उनके परिवार भी जाग जाएंगे. उसके बाद आप लोग देखना इनके परिवार के लोग खुद राजनीति में आ जाएंगे.

बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि एसआईआर चिंताजनक है. जिस तरह से चुनाव आयोग बिहार में काम कर रहा है, वह सोचने वाली बात है. बहुत ही कम समय में सब काम किया गया है. यहां पर सोची समझी साजिश के तहत काम किया गया है.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग Maharashtra और Haryana में अभी चुनाव में समय है, वहां एसआईआर करा सकता है. लोगों को परेशानी होने पर कम से कम लोग शिकायत करके उसको दूर कर सकते हैं. चुनाव आयोग को अपना फर्ज निभाना चाहिए.

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग का काम ऐसा हो जिसमें लोगों को लगे कि मतदान के दौरान कोई पक्षपात नहीं किया गया है और हर प्रत्याशी चुनाव से संतुष्ट रहे.

एसएके/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें