देहरादून, 5 जुलाई . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई की. उन्होंने खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में धान की रोपाई करके किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया. उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अन्नदाता न सिर्फ हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं. उनके द्वारा धान की रोपाई करते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं.
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत ‘हुड़किया बौल’ के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की. मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया.
मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है.
–
डीकेपी/जीकेटी
You may also like
औषधीय गुणों से भरपूर 'बिटर एप्पल', त्वचा का रखता है खास ख्याल
कैप्टन विक्रम बत्रा: कारगिल का शेर, जिसने देश के लिए जान न्यौछावर कर दी
सरसों का तेल, बेसन, पोहा... भारत नहीं विदेशों से मोटी कमाई कर रहीं कंपनियां, कई देशों में बढ़ी खास प्रोडक्ट की मांग
जैगुआर और ब्लैक पैंथर के बीच जमकर हुई पटका-पटकी, पहले लोगों को लगा लड़ रहे है, फिर पता चला यही तो 'प्यार' है!
सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर? कांग्रेस ने तोड़ी चुप्पी, सामने आई सच्चाई!