हुबली, 21 सितंबर .. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि देश तभी फिट रहेगा जब हम सभी फिटनेस पर ध्यान देंगे और खुद को फिट रखेंगे.
मीडिया से बात करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi ने ‘खेलों इंडिया’ लाकर न सिर्फ खेलों को विशेष प्राथमिकता दी है बल्कि इससे फिटनेस के क्षेत्र में भी क्रांति आई है. हम फिट रहेंगे तभी देश फिट रहेगा.”
उन्होंने कहा, “एक मजबूत शरीर इंसान के लिए जरूरी है. माता-पिता को बच्चों को सिर्फ पढ़ने तक सीमित नहीं रखना चाहिए. उन्हें रोजाना कम से कम 2 घंटे खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. खेल उतना ही जरूरी है, जितनी पढ़ाई.”
खेलो इंडिया के तहत देश के कई शहरों में ‘संडे ऑन साइकिल’ और ‘रन ऑन संडे’ कार्यक्रम का आयोजन हर Sunday को किया जाता है. इस आयोजन में शहर के स्थानीय नागरिक तो होते ही हैं, खेल से जुड़े बड़े नामों को भी आमंत्रित किया जाता है. खिलाड़ियों को बुलाने के पीछे की वजह सामान्य नागरिकों को जागरूक करना है. खेलों इंडिया के तहत Sunday को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का मकसद देशवासियों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है.
वेंकटेश प्रसाद भारतीय क्रिकेट के बड़े चेहरे रहे हैं. 1994 से लेकर 2001 के बीच वह India के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेले. टेस्ट मैचों में उन्होंने 96 विकेट लिए. 33 रन देकर 6 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. वहीं, वनडे में उन्होंने 196 विकेट लिए हैं. 27 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारतीय टीम जब 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीती थी, उस समय वेंकटेश भारतीय कोचिंग टीम का हिस्सा थे.
–
पीएके/
You may also like
Mardaani 3: नवरात्रि के पहले दिन रानी मुखर्जी स्टारर का पोस्टर हुआ आउट, जानें किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
अल्ट्रा गैस एंड एनर्जी लिमिटेड भारत में सबसे बड़ी एलएनजी ऑटोफ्यूल रिटेलर बनकर उभरी
मसूरी में भूस्खलन से हर दिन 2 से 3 फीट नीचे धंस रही, घरों के गिरने की आशंका
'लड़कों से चिपकती...' अहाना कुमरा ने धनश्री के कैरेक्टर पर उछाड़ा कीचड़! बिलख पड़ीं चहल की EX वाइफ
सपा नेता एसटी हसन बोले- मुसलमान लड़के हिंदू लड़कियों को अपनी बहन समझें