Lucknow, 25 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने Prime Minister Narendra Modi पर बिहार की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिससे वह पकौड़े तलने के लिए मजबूर हो गए हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “Prime Minister Narendra Modi बिहार ही नहीं, पूरे देश की जनता की सेवा नहीं कर रहे हैं, बल्कि पिछले 11-12 साल से देश को धोखा दे रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि Prime Minister बोल रहे हैं कि हमने लोगों को social media पर सेल्फी लेना और रील बनाना सिखा दिया है. कोई मुझे भी तो बताए कहां कोर्स चल रहा है और उसमें Prime Minister मोदी क्या कर रहे हैं.
दरअसल समस्तीपुर में रैली के दौरान पीएम Narendra Modi ने कहा कि बिहार के नौजवानों ने सस्ते डेटा का सबसे अधिक लाभ उठाया है. वहां रील-के रील बन रही हैं और सारी क्रिएटिविटी दिख रही है, उसमें भाजपा और एनडीए की नीतियों का बहुत बड़ी योगदान है. युवा इंटरनेट से अच्छी कमाई कर रहे हैं.
सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि एनडीए का ठगबंधन पूरे देश को लूट रहा है. लोगों को नौकरी न देनी पड़े, इसलिए ये Government लोगों को बेवकूफ बना रही है. बिहार में शराब माफिया खुद पैसा लूट रहे है, उनको कोई रोकने वाला नहीं है. बिहार की Government उनके साथ खड़ी है, इसलिए वे इस तरह का काम कर पा रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि बिहार में 9 करोड़ लीटर शराब चूहे पी जा रहे हैं. चूहे यहां बांध और पुलिया भी खा जा रहे हैं. ऐसा ठगबंधन बिहार में देखने को मिल रहा है. जनता की परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है, सब अपनी जेब भर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में महिला, पुरुष और सभी जाति के लोग हैं. हम लोग सभी को एक साथ लेकर चलना जानते हैं. बिहार में बदलाव की लहर देखने को मिल रही है. अबकी बार महागठबंधन की Government बनने जा रही है. हम लोग जल्द ही बिहार में महंगाई कम करने का काम करेंगे.
–
एसएके/वीसी
You may also like

कोरबा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी संकल्प का संदेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठे सशक्त कदम

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने आचार्य आश्रम नयागांव में किया छात्रावास भवन का शिलान्यास

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने किया मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्राः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट




