New Delhi, 22 अक्टूबर . वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा Wednesday को दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ बातचीत के लिए 23 अक्टूबर से जर्मनी के दौरे पर हैं.
मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, बर्लिन यात्रा जर्मनी के साथ India के जुड़ाव को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. वर्ष 2025 भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ का भी वर्ष है, जो द्विपक्षीय संबंधों की गहराई और दीर्घकालिक मजबूती को उजागर करता है.
Union Minister गोयल की बैठकें दोनों देशों के वरिष्ठ Governmentी अधिकारियों, इंडस्ट्री लीडर्स और व्यापार संघों के साथ उच्च-प्रभावी बातचीत को आगे बढ़ाएगी.
इस यात्रा के दौरान Union Minister गोयल जर्मन संघीय आर्थिक मामले एवं ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीचे और फेडरल चांसलरी में आर्थिक एवं वित्तीय नीति सलाहकार तथा जर्मनी के जी7 एवं जी20 शेरपा डॉ. लेविन होले के साथ उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
बैठक के दौरान गतिशील भारत-जर्मनी आर्थिक साझेदारी को मजबूत बनाने और व्यापार एवं निवेश सहयोग बढ़ाने के नए रास्ते तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि Union Minister गोयल द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने के अलावा, लक्जमबर्ग की आगामी India राजकीय यात्रा, वर्तमान क्षेत्रीय घटनाक्रमों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए लक्जमबर्ग के उप प्रधान मंत्री और विदेश मामलों एवं व्यापार मंत्री जेवियर बेटेल के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक भी करेंगे.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अपनी बर्लिन यात्रा के दौरान गोयल तीसरे बर्लिन ग्लोबल डायलॉग (बीजीडी) में एक वक्ता के रूप में भाग लेंगे. यह एनुअल समिट ग्लोबल इकोनॉमी को आकार देने वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए व्यापार, Government और शिक्षा जगत के नेताओं को एक साथ लाता है. ‘लीडर्स डायलॉग : ग्रोइंग टूगेदर- ट्रे़ एंड अलायंस इन अ चेंजिंग वर्ल्ड’ टाइटल के सेशन में Union Minister गोयल एक पैनलिस्ट होंगे.
इसके अलावा, Union Minister गोयल की इस यात्रा में शेफलर ग्रुप, रेन्क व्हीकल मोबिलिटी सॉल्यूशंस, हेरेनक्नेच्ट एजी, इनफिनियन टेक्नोलॉजीज एजी, एनरट्रैग एसई और मर्सिडीज-बेंज ग्रुप एजी जैसी प्रमुख जर्मन कंपनियों के सीईओ के साथ आमने-सामने की कई बैठकें शामिल होंगी.
वे जर्मन मिटेलस्टैंड कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और प्रमुखों के साथ एक राउंडटेबल की अध्यक्षता भी करेंगे और फेडरेशन ऑफ जर्मन इंडस्ट्रीज (बीडीआई) तथा एशिया-पैसेफिक एसोसिएशन ऑफ जर्मन बिजनेस (एपीए) के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे.
–
एसकेटी/
You may also like
Bihar Election 2025: छठ के बाद बिहार में कैसे रूकेंगे प्रवासी मतदाता? भाजपा ने बनाया पूरा प्लान
धन लक्ष्मी का यथार्थ स्वरूप, जान लेंगे तो आपकी धन लक्ष्मी बढ़ती ही रहेगी
PGCIL Vacancy 2025: पावरग्रिड में ऑफिसर ट्रेनी की वैकेंसी, 22 लाख का मिलेगा सालाना पैकेज, देखें योग्यता
SM Trends: 23 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
सरफराज खान मामले पर बोले संजय निरुपम, क्रिकेट में धर्म का मुद्दा उठाना दुर्भाग्यपूर्ण