Next Story
Newszop

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 66,874 मरीजों के इलाज के लिए योगी सरकार ने मुहैया कराए 13.44 अरब रुपये

Send Push

लखनऊ, 17 मई . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास बीते वित्तीय वर्ष (2024-25) में 66,874 ऐसे जरूरतमंद पहुंचे, जिन्होंने शासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहयोग मांगने वाले हर मरीज, परिजनों और जरूरतमंदों की सहायता की. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 66,874 जरूरतमंदों के लिए योगी सरकार ने 13.44 अरब से अधिक की सहायता मुहैया कराई.

केवल कैंसर के ही 7,570 मरीजों को 1.66 अरब की मदद दी गई, जबकि किडनी के उपचार, ट्रांसप्लांट और इसके बाद के उपचार के लिए लगभग 1,729 मरीजों को 33.12 करोड़ की चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई.

इसके अलावा अग्निकांड से हुई क्षति, मृतक आश्रितों, पुत्री के विवाह, शिक्षा आदि के लिए भी शासन से वित्तीय मदद दी गई.

गोरखपुर का जनता दर्शन हो या लखनऊ का, जनप्रतिनिधियों के पत्र हो या मरीजों या परिजनों के, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पर सुनवाई की और अस्पताल में एस्टिमेट मिलने के बाद शासन की तरफ से सहायता राशि उपलब्ध कराई.

यही नहीं, अग्निकांड के पीड़ितों, दुर्घटना के शिकार, मृतक आश्रितों, बेटियों की शादी आदि के लिए भी योगी आदित्यनाथ ने शासन से सहायता दिलाई.

उपलब्ध कराई गई सहायता (वित्तीय वर्ष 2024-25) – लाभार्थी संख्या – सहायता राशि

अग्निकांड से हुई क्षति के कारण सहायता – 2 लाभार्थी – 3,00,000

उपचार पर हुए व्यय – 43 लाभार्थी – 71,77,925

उपचार हेतु सहायता – 54,454 लाभार्थी – 10,53,23,46,715

किडनी के उपचार – 881 लाभार्थी – 16,54,00,679

किडनी प्रत्यारोपण के उपरांत उपचार – 209 लाभार्थी – 3,81,62,112

किडनी प्रत्यारोपण हेतु सहायता – 639 लाभार्थी – 12,76,63,806

कैंसर उपचार – 7,570 लाभार्थी – 1,66,20,85,133

दुर्घटना के कारण सहायता – 19 लाभार्थी- 1,35,72,354

पुत्री के विवाह के लिए – 30 लाभार्थी – 28,25,000

मृतक आश्रितों को सहायता – 87 लाभार्थी – 13,35,00,000

शिक्षा के लिए – 4 लाभार्थी – 4,48,500

अन्य सहायतार्थ – 2,036 लाभार्थी – 60,75,43,672

हृदय रोग – 900 लाभार्थी – 15,83,53,290

कुल – 66,874 लाभार्थी – 13,44,93,79,186 (रुपए)

एबीएम/एएस

Loving Newspoint? Download the app now