ग्रेटर नोएडा, 18 जुलाई . पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में मोबाइल स्नैचिंग गैंग को पकड़ा है. ये गैंग कई इलाकों में लगातार स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर दहशत मचा चुका था.
इस गैंग के अपराधी अपने साथ चाकू रखते थे, जिसके बल पर ये राहगीरों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे. इनके पास से लूट और स्नैचिंग के 28 मोबाइल बरामद हुए हैं. ग्रेटर नोएडा के थाना कासना पुलिस ने इस गैंग को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 मोबाइल फोन (लूट और चोरी के), दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, 3 अवैध चाकू और लूट के मोबाइल को बेचने के बाद बचे हुए 900 रुपए बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक, 13 जुलाई को शिकायतकर्ता ने सूचना दी थी कि साइट-5, 6 प्रतिशत एरिया में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसका और उसके साथी का मोबाइल फोन लूट लिया. इस मामले में कासना थाने में First Information Report दर्ज की गई थी. 17 जुलाई को पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कार्रवाई करते हुए घटना का सफल अनावरण किया.
पुलिस ने निहालदेव पार्क, कासना से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान मोनू, साहिल उर्फ फरियाज, जग्गू उर्फ मोहित, गोलू कुमार, रवि और अरुण के रूप में हुई है. इन आरोपियों के कब्जे से उस वारदात में लूटे गए दोनों मोबाइल फोन बरामद हुए, साथ ही अन्य चोरी के 26 मोबाइल, दिल्ली से चोरी की गई एक स्प्लेंडर बाइक और तीन अवैध चाकू भी बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. इनमें से कुछ पर पहले भी गौतमबुद्धनगर और दिल्ली में चोरी, लूट और अवैध हथियारों से जुड़े केस दर्ज हैं.
–
पीकेटी/डीएससी
The post नोएडा में मोबाइल स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, 6 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद first appeared on indias news.
You may also like
सनातनियों के प्रति हो रही साजिशों पर बोलना जरूरी : देवकीनंदन महाराज
मुख्यमंत्री ने सरकारी मुकदमों का बोझ कम करने पर दिया जोर
हिमाचल प्रदेश : ऊना में जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, 60 खिलाड़ी लेंगे भाग
आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में गुजरात में रैली करेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
विपक्षी गठबंधन से अलग होने पर योगेंद्र चंदोलिया का 'आप' पर तंज, गिरगिट की तरह रंग बदलती है पार्टी