नई दिल्ली, 1 मई . लेडी श्री राम कॉलेज और किरोड़ी मल कॉलेज चौथी पीएसपीबी बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल प्रतियोगिता में क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग में चैंपियन बन गए.
महिला वर्ग के फाइनल में लेडी श्री राम कॉलेज ने रामजस कॉलेज को 49-31 से हराकर यह प्रतियोगिता जीती और मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर का अवॉर्ड लेडी श्रीराम कॉलेज की विपासना को मिला .
पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में किरोड़ी मल कॉलेज ने श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज को 83 -75 से हराकर यह प्रतियोगिता जीती. किरोड़ी मल कॉलेज के दक्ष चौधरी को मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला.
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि मिस रणजीत गिल, डायरेक्टर हॉकी इंडिया थीं. उनके साथ गेस्ट ऑफ आनर इंडियन हॉकी प्लेयर हरजीत सिंह, पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के ज्वाइंट सेक्रेटरी गौतम वढेरा और मेजबान खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर गुरमोहिंदर सिंह थे. इनके साथ खालसा कॉलेज की डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, डॉ इंदरप्रीत कौर नंदा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज द्वारा पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी ( महिला एवं पुरुष) और बास्केटबॉल (महिला एवं पुरुष ) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
छपवा-रक्सौल सड़क पर तेल से भरा टैंकर पलटा,ग्रामीणो में लगी तेल लूटने की होड़
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया मजदूर दिवस
ICC Announces Lords as Final Venue for Women's T20 World Cup 2026 in England
जो नहीं बन सकती थी मां, प्रेग्नेंट निकली वो महिला, अल्ट्रासाउंड देख डाक्टरों के उड़े होश 〥
नाभि में तेल लगाने के ये 5 लाभ हैं बेहद खास, जानिए सही तरीका