Mumbai , 28 अक्टूबर . वाराणसी में ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग का शेड्यूल पूरा हो गया है. इसके Actor पंकज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी ने बनारस में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है.
फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद Actor पंकज त्रिपाठी ने कहा कि जब भी वह वाराणसी आते हैं, उन्हें बहुत ज्यादा अपनापन महसूस होता है.
पंकज त्रिपाठी ने कहा, “इस शहर की अपनी एक लय है, यह आध्यात्मिक, सहज और जीवंत है. यहां ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग करते हुए मुझे याद आया कि यह दुनिया हम सभी को इतनी वास्तविक क्यों लगती है. कालीन भैया का जन्म यहीं हुआ था और जब भी मैं उनकी जगह होता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे मैं किसी पुराने अध्याय को नए अर्थों के साथ फिर से जी रहा हूं. यहां के लोगों की गर्मजोशी और जिज्ञासा हमेशा इस अनुभव को खास बना देती है.”
फिल्म में गुड्डू पंडित की भूमिका निभा रहे Actor अली फजल ने कहा कि बनारस में एक अलग ही तरह की दीवानगी है. उन्होंने कहा, “यह दीवानगी गुड्डू के सफर का भी एक बड़ा हिस्सा है. यहां वापस आकर यादें ताजा होने के साथ-साथ एक नया अहसास भी हुआ. हम इन किरदारों के साथ कई वर्षों से जी रहे हैं, लेकिन हर नई कहानी एक नई चुनौती लेकर आती है.”
श्वेता त्रिपाठी ने कहा, “बनारस ने मुझे एक कलाकार के रूप में बहुत कुछ दिया है. मैं यहां खुद को उन भूमिकाओं के लिए खोजती रहती हूं, जो मुझे परिभाषित करती हैं. गोलू का सफर परिवर्तन और आंतरिक शक्ति का रहा है और बनारस में शूटिंग करने से वह भावना वास्तविक लगती है. यह शेड्यूल बेहद भावुक और कृतज्ञता से भरा था. अब मैं Mumbai में अगले शेड्यूल में भी यही ऊर्जा लेकर जाने के लिए उत्सुक हूं.”
‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में अली फजल एक बॉडी बिल्डर के रूप में दिखाई देंगे, इसके लिए उन्होंने जमकर ट्रेनिंग भी ली है. क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘मिर्जापुर’ में गद्दी के लिए लड़ते बाहुबलियों की दुनिया को दिखाया जाएगा. यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी.
फिल्म में श्वेता त्रिपाठी गोलू गुप्ता के रोल को निभाती दिखाई देंगी और रसिका दुग्गल फिल्म में अपने बीना त्रिपाठी के किरदार में दिखाई देंगी. इसमें अबकी बार Actress सोनल चौहान भी एक अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी. फिल्म में जितेंद्र कुमार, रवि किशन और मोहित मलिक जैसे नए कलाकार भी हैं. इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

'विरोध को दबाने..प्रतिशोध..': सोनम वांगचुक की पत्नी ने दी संशोधित अर्जी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब

बेगम अख्तर: मल्लिका-ए-गजल, जिन्हें सुनकर लोग रोक नहीं पाते थे आंसू, आवाज में उतर आता था दर्द

Maritime Vision 2025: हरदीप पुरी ने बताया कैसे समुद्री शक्ति भारत को बनाएंगी वैश्विक लीडर

मप्र में भावांतर योजनांतर्गत अब तक 27 हजार 63 किसानों से 47 हजार 493 टन सोयाबीन की हुई खरीदी

केंद्र ने एमटूएम सिम ओनरशिप ट्रांसफर के दौरान सर्विस में रुकावट को रोकने के लिए जारी किया फ्रेमवर्क




