रांची, 3 अक्टूबर . Jharkhand के खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाने के हवालात में बीएसएफ जवान राहुल मांझी की मौत पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए Friday को सैकड़ों लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने घटना को हत्या करार देते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 29 सितंबर की शाम माहिल गांव के कुछ लोगों ने राहुल पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाया. बताया गया कि उसी शाम करीब छह बजे बिजला उरांव, मोती उरांव, बुधुवा उरांव, कार्तिक मुंडा सहित 10-12 लोग राहुल के घर पहुंचे और उसे जबरन उठाकर माहिल गांव ले गए. वहां उसे मारपीट कर रस्सी से बांधकर रखा गया और बाद में Police को सौंप दिया गया.
Police का कहना है कि 30 सितंबर की सुबह राहुल मांझी ने थाने के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दूसरी ओर, राहुल मांझी के परिजनों और ग्रामीणों ने Police के इस दावे पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को ही उन्होंने थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
घटना के बाद खूंटी के Police अधीक्षक मनीष टोप्पो ने मुरहू थाना के थानेदार रामदेव यादव को निलंबित कर दिया था. Police का कहना है कि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. बताया गया कि राहुल मांझी बीएसएफ में पदस्थापित थे और उनकी अंतिम तैनाती सिलीगुड़ी में थी. वह कुछ महीने पहले छुट्टी पर घर आए थे और वापस कैंप नहीं लौटे.
परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि झूठे आरोपों में राहुल को न सिर्फ अपमानित किया गया, बल्कि बेरहमी से उनकी पिटाई भी की गई. इस मामले में Police का रवैया एकतरफा रहा. राहुल को पीटते हुए थाना लाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के बदले Police ने राहुल को ही हवालात में बंद कर दिया. थानेदार भी उनकी मौत के जिम्मेदार हैं.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
Indian Student Murdered In America : अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, अज्ञात हमलावर ने मारी गोली, पढ़ाई के साथ गैस स्टेशन में पार्ट टाइम करता था नौकरी
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने ऐतिहासिक वनडे जीत और सबसे तेज रन चेज दर्ज किया है
सौरव गांगुली का वो अटल विश्वास जिसके दम पर रोहित शर्मा को भारत की कप्तानी मिली, फिर कैसे एक गलती भारी पड़ी?
2025 खत्म होने से पहले इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत! बाबा वेंगा की भविष्यवाणी आपको चौंका देगी
VIDEO: जसप्रीत बुमराह का खतरनाक बाउंसर लगा सीधे हेलमेट पर, वेस्टइंडीज बल्लेबाज़ एलीक अथनाज़ के उड़ गए होश