Mumbai , 9 अक्टूबर . Actress आकांक्षा पुरी इन दिनों अपनी फिल्मों और गानों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. Thursday को उनका नया गाना ‘जन्नतां नसीब’ रिलीज हो गया है.
आकांक्षा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का एक क्लिप शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इंतजार खत्म हुआ! ‘जन्नतां नसीब’ अब आ गया है! आवाज बढ़ाओ और बीट्स का मजा लो.”
उनके इस पोस्ट को फैंस ने खूब पसंद किया और कमेंट्स में तारीफों भरी प्रतिक्रियाएं दीं.
‘जन्नतां नसीब’ को मशहूर सिंगर रुपाली जग्गा ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गाने के बोल मशहूर गीतकार नूर ने लिखे हैं और म्यूजिक अनमोल डेनियल ने दिया है, जबकि म्यूजिक प्रोडक्शन का जिम्मा अनमोल डेनियल और मैग ने संभाला है. इस जोड़ी ने गाने को एक ताजगी भरा अंदाज दिया है, जो सुनने वालों को झूमने पर मजबूर कर देता है.
गाने में आकांक्षा पुरी के शानदार डांस मूव्स और ग्लैमरस लुक ने गाने को और भी आकर्षक बना दिया है. वीडियो में उनके डांस स्टेप्स फैंस को दीवाना बना रहे हैं.
Actress आकांक्षा पुरी ने 2015 में मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ से Bollywood में कदम रखा और 2017 में ‘विघ्नहर्ता गणेश’ टीवी शो में देवी पार्वती का किरदार निभाया. उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में भी भाग लिया है.
Actress की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ में नजर आएंगी. फिल्म में Actress और खेसारी लाल यादव के अलावा नीलम गिरी भी मुख्य भूमिका में हैं और सुशील सिंह, प्रकाश जैश, और विनोद मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार सहायक भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म का पोस्टर और लाल घघरी गाना पहले ही रिलीज हो चुके हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
‘अग्निपरीक्षा’ भोजपुरी सिनेमा के लिए एक बड़ी पेशकश मानी जा रही है, जिसमें ड्रामा, रोमांस, और मनोरंजन का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा.
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
छत्तीसगढ़ में रेत खदानों की आज से शुरू होगी ई-नीलामी की प्रक्रिया
टीचर के साथ भागी छात्रा, लड़के वाले बोले-` मेरा बेटा तेरी बेटी को ले गया, जो करना है कर ले
US Denies Reports Of Providing AMRAAM Missiles To Pakistan : पाकिस्तान को अमेरिका से नहीं मिलने वाली AMRAAM मिसाइलें, व्हाइट हाउस ने खबरों को किया खारिज
करवा चौथ 2025: व्रत के बाद दान देने की परंपराएं और महत्वपूर्ण जानकारी
Canara Bank Vacancy 2025: केनरा बैंक में 3500 वैकेंसी, बिना एग्जाम सीधा सेलेक्शन, लास्ट डेट नजदीक