चेन्नई, 4 नवंबर . कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास एक स्नातकोत्तर कॉलेज छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आरोपियों को पकड़ लिया गया है. तमिलनाडु के Chief Minister एम.के. स्टालिन ने Tuesday को Police को एक महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल करने और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का निर्देश दिया.
सीएम स्टालिन ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कोयंबटूर में उस जवान लड़की के साथ जो हुआ, वह बहुत ही अमानवीय है; ऐसे बेरहम अपराधों की निंदा करने के लिए कोई भी कड़े शब्द काफी नहीं हैं. इस मामले में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. मैंने Police को एक महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल करने और यह पक्का करने का निर्देश दिया है कि उन्हें जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिले.”
उन्होंने बताया, “इसके अलावा, सभी फील्ड में हमारी महिलाएं जो तरक्की करेंगी, उसी से ऐसे बिगड़े हुए जानवरों की दबंगई वाली सोच खत्म होगी; यह हमें एक पूरी तरह से प्रोग्रेसिव समाज बनने का रास्ता दिखाएगा!”
इससे पहले Police ने Tuesday सुबह तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया. Police सूत्रों के अनुसार, मदुरै की रहने वाली 21 वर्षीय पीड़िता कोयंबटूर के एक निजी कला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्रा है. वह एक निजी छात्रावास में रहती थी और Sunday को ओंदीपुदूर निवासी अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी.
उन्होंने अपनी कार एयरपोर्ट के पीछे पृथ्वीवन नगर में खड़ी की थी और बातचीत कर रहे थे, तभी रात करीब 11 बजे यह भयावह घटना घटी. तीन अज्ञात लोग उनके पास आए और उन्हें कार से बाहर निकलने को कहा. जब उन्होंने भागने की कोशिश की, तो उन्होंने खिड़की तोड़ दी और उसके दोस्त पर हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया.
इसके बाद, वे छात्रा को चाकू की नोक पर पास एक घने जंगल में घसीट ले गए और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. जब उसके दोस्त को रात लगभग 2 बजे होश आया, तो उसने आपातकालीन हेल्पलाइन पर कॉल करके Police को सूचित किया. Police ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
Police ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया और पीड़िता लगभग एक किलोमीटर दूर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली. लड़की का इलाज कोयंबटूर Governmentी अस्पताल में चल रहा है.
–
एससीएच
You may also like

फतेहपुर: बिंदकी शहीद स्मारक में बुर्का पहनकर महिलाओं से कर रहा था छेड़खानी, पुलिस ने फैजान को किया गिरफ्तार

पहलगाम आतंकी हमले के 6 महीने बाद कश्मीर में फिल्म की शूटिंग शुरू, डायरेक्टर बोले- हम यहां आने वाले पहले लोग

याराना देखो जरा! शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की तस्वीरें हुई वायरल, चौथे टी20 से पहले कर रहे मस्ती

बिहार चुनाव: गया में 'हम' की उम्मीदवार दीपा मांझी के बैनर और झंडे वाले वाहन से शराब जब्त

झारखंड के व्यापारियों से माफी मांगें हेमंत सोरेन: आदित्य साहू




