बीजिंग, 14 सितंबर . चीनी President शी चिनफिंग और स्विस परिसंघ की अध्यक्ष करिन केलर-सटर ने 14 सितंबर को दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजा.
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और स्विट्जरलैंड विभिन्न सामाजिक व्यवस्थाओं और विकास के विभिन्न चरणों वाले देशों के बीच मित्रवत सहयोग के मॉडल हैं. राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 75 सालों में दोनों पक्षों ने “समानता, नवाचार और समान जीत” की चीन-स्विट्जरलैंड सहयोग भावना का विकास किया. द्विपक्षीय और बहुपक्षीय क्षेत्रों में सहयोग की व्यापक उपलब्धियां मिलीं. इससे दोनों देशों के लोगों की भलाई बढ़ाई गई. चीन और स्विट्जरलैंड ने बहुपक्षवाद और मुक्त व्यापार की रक्षा में सक्रिय योगदान किया.
शी चिनफिंग ने कहा कि मैं चीन-स्विट्जरलैंड संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता हूं. मैं अध्यक्ष केलर-सटर के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ का फायदा उठाकर आर्थिक, व्यापारिक व वित्तीय सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाना चाहता हूं, ताकि चीन-स्विट्जरलैंड नवाचार रणनीतिक साझेदारी नए स्तर तक पहुंच सके और समान व व्यवस्थित विश्व बहुध्रुवीकरण और समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण बढ़ाने में नया योगदान दिया जा सके.
वहीं, केलर-सटर ने कहा कि पिछले 75 सालों में स्विट्जरलैंड और चीन ने संचार व संवाद, पारस्परिक सम्मान और व्यावहारिक सहयोग का पालन किया. दोनों पक्षों ने विविध और मजबूत साझेदारी स्थापित की. वर्ष 2014 में दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता प्रभावी हुआ. उसके बाद वर्ष 2016 में दोनों देशों ने नवाचार रणनीतिक साझेदारी स्थापित की. ये सब स्विट्जरलैंड-चीनी सम्बंधों में मील के पत्थर हैं. इससे जाहिर है कि दोनों पक्षों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग लगातार बढ़ रहा है. भविष्य में स्विट्जरलैंड चीन के साथ आदान-प्रदान और सहयोग निरंतर मजबूत करना चाहता है, ताकि दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मित्रता बढ़ सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
भूमि पेडनेकर जूझ रही हैं स्किन की इस बीमारी से, जानिए क्या है इसका इलाज
Dish TV Antenna: डिश टीवी की छतरी कैसे करती है काम, समझें क्या है इसके पीछे की टेक्नोलॉजी?
केरल हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: हेल्थ इंश्योरेंस का दावा ठुकराना जीवन के अधिकार का उल्लंघन
शरद पूर्णिमा 2025: 10 घंटे तक भद्रा का साया, जानिए खीर रखने का सही समय और विधि!
मुझे क्रेडिट दो…, 24 साल बाद ट्रंप का बड़ा दावा- मैंने 9/11 हमले से एक साल पहले ओसामा बिन लादेन की दी थी चेतावनी!