New Delhi, 9 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान बढ़ गई है. कहा जा रहा है कि महागठबंधन में शामिल दल अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि कोई भी दिक्कत महागठबंधन में नहीं है. सबकुछ ठीक है और आगे भी ठीक रहेगा.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल दल अपनी-अपनी पार्टी के लिए अधिक सीटों की मांग करते हैं. हमारी समन्वय समिति सभी चीजों को देख रही है. उन्होंने कहा कि लोगों ने अपनी मांगें रखी हैं, लेकिन फैसला समन्वय समिति करेगी और समिति जो भी फैसला लेगी, उसे सभी को मानना होगा.
Lucknow से बसपा प्रमुख मायावती द्वारा भाजपा की प्रशंसा करने पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने पलटवार करते हुए इसे बेकार की बात बताई. उन्होंने कहा कि जो पैसा है वह Government के पास होता है, किसी व्यक्ति विशेष पार्टी के पास नहीं जाता है. वह भाजपा की प्रशंसा कर रही हैं, वह योगी की प्रशंसा कर रही हैं. इससे स्पष्ट हो जाता है कि उनकी मंशा क्या है.
Jharkhand में कुड़मी समुदाय का एससी वर्ग में शामिल होने की मांग को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि यह वहां का स्थानीय मामला है. वहां के Chief Minister सक्षम हैं इस बात का फैसला लेने के लिए. अगर कुड़मी को एससी वर्ग में लेने पर विरोध हो रहा है तो Government को देखना चाहिए.
बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है. हालांकि गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों के नेताओं का मानना है कि सबकुछ ठीक है और जल्द ही पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. कांग्रेस की ओर से बताया जा रहा है कि 25 से 30 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं. बिहार में दो चरणों में मतदान होना है और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
महागठबंधन में शामिल दलों का दावा है कि बिहार की डबल इंजन Government से बिहार की जनता परेशान है और इस चुनाव में जनता बदलाव के लिए वोट करेगी. वहीं, एनडीए नेताओं का मानना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व और सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों के दम पर बिहार की जनता को भरोसा है और इसीलिए बिहार में एनडीए Government बनना तय है.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
BWF विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2025: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, क्वार्टर फाइनल में कोरिया को हराकर पहला मिश्रित टीम पदक पक्का किया
कोशिश पूरी करें, लेकिन असफलता से घबराएं नहीं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
आरबीआई ने चारों डिप्टी गवर्नरों के विभागों में किया फेरबदल, नई व्यवस्था लागू
महिला विश्व कप: ऋचा घोष पर भारी पड़ी नादिन डी क्लर्क की पारी, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट` को गौर से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि