Mumbai , 10 जुलाई . महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Thursday को Mumbai में ‘सिंदूर ब्रिज’ का उद्घाटन किया. यह ब्रिज पहले कार्नैक ब्रिज के नाम से जाना जाता था. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा भी मौजूद थे.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘सिंदूर ब्रिज’ के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “आज बहुत खुशी की बात है कि Mumbai में ‘सिंदूर ब्रिज’ का उद्घाटन हो रहा है. हम सभी जानते हैं कि पुराना कार्नैक ब्रिज बहुत जर्जर हालत में था, इसलिए उसे तोड़ दिया गया था और उसकी जगह एक नया ब्रिज बनाया गया है.”
उन्होंने कहा, “कार्नैक ब्रिज का नाम सिंदूर ब्रिज इसलिए किया गया क्योंकि ये ब्रिटिश गवर्नर के नाम पर पड़ा था, जिन्होंने हिंदुस्तानियों पर बहुत अत्याचार किया था, खासकर सतारा के प्रताप सिंह राजे और नागपुर के उद्धव राजे को अलग-अलग षड्यंत्र में फंसाने का प्रयास किया. इतना ही नहीं, कई लोगों को जान से मारने का काम उन्होंने किया, इसलिए हमने अत्याचारी गवर्नर का नाम बदलकर सिंदूर का नाम देने का निर्णय लिया. हम सभी जानते हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतवासियों के मन में बसा हुआ है. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पहली बार अपनी ताकत को दिखाया और पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को खत्म करने का काम किया.”
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने बार-बार यह कहा है कि स्वतंत्रता के अमृतकाल में गुलामियों की निशानी को मिटाकर हमें अपनी निशानियों को तरजीह देनी है. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.”
बता दें कि यह पुल दक्षिण Mumbai के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ता है. इस ब्रिज का नाम बंबई प्रांत के पूर्व गवर्नर जेम्स रिवेट कार्नैक के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने 1839 से 1841 तक इस पद पर कार्य किया था. अब इस पुल का नाम बदलकर (ऑपरेशन सिंदूर पर) ‘सिंदूर ब्रिज’ कर दिया गया है.
–
एफएम/केआर
The post सीएम फडणवीस ने ‘सिंदूर ब्रिज’ का किया उद्घाटन, बोले- ‘गुलामी की निशानी को हटा रहे हैं’ first appeared on indias news.
You may also like
मॉस्को में 'भारत उत्सव' की भव्य शुरुआत, चहुंओर भारतीय संस्कृति की अनूठी झलक
अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह चार शातिर गिरफ्तार
एग्कॉन इक्विप्मेंट्स इंटरनेशनल ने आईपीओ के लिए डीआरएचपी दाखिल किया
कांवड़ यात्रा के लिए नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई, अब 15 के बजाय 10 मिनट में चलेंगी ट्रेनें
गंभीरा पुल दुर्घटना: कार्यपालक अभियंता, दो उप कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता निलंबित