बरेली, 29 सितंबर . मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एशिया कप के फाइनल में India की Pakistan पर पांच विकेट की शानदार जीत की सराहना करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी.
टीम इंडिया की एशिया कप फाइनल में शानदार जीत पर खुशी जताते हुए मौलाना ने विशेष रूप से भारतीय टीम के उस फैसले की तारीफ की, जिसमें उन्होंने Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और Pakistanी गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
उन्होंने से बातचीत में कहा, “India ने Dubai में शानदार जीत हासिल की है, इसके लिए मैं भारतीय टीम को मुबारकबाद देता हूं. विशेष रूप से मैं डबल मुबारकबाद देता हूं कि भारतीय टीम ने Pakistanी मंत्री से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि ये वही लोग हैं जिनके हाथ आतंकवाद के खून से रंगे हैं. इसलिए India को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाना पड़ा. मैं सभी को बधाई देता हूं और दुआ करता हूं कि टीम को भविष्य में और तरक्की व कामयाबी मिले.
Prime Minister Narendra Modi द्वारा India की जीत पर किए गए पोस्ट पर कहा कि पीएम मोदी का पोस्ट तारीफ के काबिल है. देश के मुखिया का फर्ज है कि वह अपनी टीम की हौसला-अफजाई करे और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना करे. पीएम मोदी ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई है.
बरेली विवाद पर उन्होंने कहा कि बरेली में शांति है और किसी को किसी तरह की दिक्कत नहीं है. जहां शांति होती है, वहां तरक्की होती है. लेकिन सड़कों पर शोर-शराबा, हंगामा और पोस्टर-बैनर लगाकर कोई कामयाबी नहीं मिल सकती. उन्होंने विशेष रूप से पैगंबर मोहम्मद के नाम के दुरुपयोग पर चिंता जताई और कहा कि पैगंबर के नाम पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर और बैनर दीवारों व गलियों में लगाए जा रहे हैं, जो बारिश में फटकर जमीन पर गिर रहे हैं या नालियों में बह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह पैगंबर के नाम की तौहीन और बेअदबी है. मैं अपील करता हूं कि ऐसे पोस्टर-बैनर न छापे जाएं और पैगंबर की शान में गुस्ताखी से बचें. सच्ची मोहब्बत पैगंबर के बताए रास्ते पर चलने में है, न कि ऐसी हरकतों में है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
Travel Tips: इन खूबसूरत जगहों को देखने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए केरल
Video: इंडिगो की सूरत-गोवा फ्लाइट 7 घंटे हुई लेट, यात्रियों ने गोवा एयरपोर्ट पर किया गरबा, मनाया जश्न
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से मांगी माफी, अड़े हुए हैं इस बात पर
Kalki 2898AD: दीपिका पादुकोण की जगह नई एक्ट्रेस की एंट्री
वरिष्ठ नागरिक समाज के स्तंभ हैं : मुख्यमंत्री धामी