दुमका, 30 सितंबर . पत्थर खदान मलिक राम सोरेन से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में दुमका की शिकारीपाड़ा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के शिमला ढ़ाका गांव निवासी बड़का मुर्मू, भोक्ताडीह गांव निवासी जोसेफ हेम्ब्रम एवं लखीराम मुर्मू शामिल है.
जानकारी के अनुसार खदान मालिक राम सोरेन ने 28 सितम्बर को थाना में एक लिखित आवेदन दिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि थाना क्षेत्र के लौवापाड़ा स्थित पत्थर खदान में सुनील मंडल के साथ पार्टनरशिप है. एक सप्ताह पूर्व 23 सितंबर को अज्ञात अपराधियों ने फोन पर रंगदारी के तौर पर 50 लाख रुपये नहीं देने पर एक सप्ताह के अंदर गोली मार देने की धमकी दी थी. खदान मालिक राम सोरेन के शिकायत पर Police Station कांड संख्या 107/2025 के तहत बीएनएसएस की धारा 308 (5) में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान में जुट गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. अनुसंधान के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले तीन युवकों को धर दबोचने में कामयाब हुई. गिरफ्तार आरोपितों ने रंगदारी मांगने में संलिप्तता स्वीकार किया. पुलिस अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने मंगलवार को दी.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
ईरानी कप: 12 चौके और एक छक्का, 240 गेंद खेलने के बाद भी नहीं हुआ आउट... टीम इंडिया के लिए खेलने वाले बॉलर भी कुछ नहीं बिगाड़ पाए
Police Recovered Pornographic CDs And Sex Toys From Chaitanyananda's Room : चैतन्यानंद के कमरे से पुलिस को मिलीं 5 अश्लील सीडी, सेक्स टॉय समेत कई आपत्तिजनक सामान
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है` खान! जिसकी मार्केट में है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई
4 तरह की होती है पथरी! कौन सी सबसे खतरनाक? जान लें इस बीमारी की पूरी ABCD
देवरिया : मां काल भैरवी की डरावनी गुफा, नर-कंकाल और भूत-बेताल के बीच सेल्फी का भी क्रेज