श्रवणबेलगोला, 9 नवंबर . उपPresident सीपी राधाकृष्णन Sunday को कर्नाटक के श्रवणबेलगोला गोला पहुंचे, जहां उन्होंने परम पूज्य आचार्य श्री 108 शांतिसागर महाराज की स्मृति में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया और आचार्य श्री शांतिसागर महाराज की मूर्ति का अनावरण किया. यह समारोह इसलिए खास था, क्योंकि ठीक 100 साल पहले, यानी 1925 में, आचार्य जी यहां महामस्तकाभिषेक के लिए आए थे.
उपPresident ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य ने दिगंबर जैन परंपरा को नई ताकत दी. उनका पूरा जीवन अहिंसा, संयम और सहिष्णुता का जीता-जागता उदाहरण था. ये जैन सिद्धांत आज भी हमें शांति और सद्भाव का रास्ता दिखाते हैं. आज के समय में जब लोग ज्यादा सामान और सुख के पीछे भाग रहे हैं, तब आचार्य जी का जीवन हमें याद दिलाता है कि असली खुशी ज्यादा पाने में नहीं, बल्कि कम में संतोष करने में है. सच्ची आजादी बाहर की चीजों में नहीं, अपने मन को काबू करने में है.
उपPresident ने कहा कि यह शताब्दी समारोह न सिर्फ एक महान संत को याद करने का मौका है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए आध्यात्मिक प्रकाश जलाने का काम भी कर रहा है. नई मूर्ति हर आने वाले व्यक्ति को सादगी, पवित्रता और दया की याद दिलाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि आचार्य का संदेश सभी भारतीयों को नेकी, सहनशीलता और शांति का रास्ता दिखाता रहेगा.
उपPresident ने दो हजार से ज्यादा सालों से जैन धर्म के केंद्र के तौर पर श्रवणबेलगोला के शानदार इतिहास को याद करते हुए गंगा वंश के मंत्री चामुंडराय द्वारा बनवाई गई भगवान बाहुबली की 57 फुट ऊंची एक ही पत्थर की मूर्ति को आध्यात्मिक भक्ति और कलात्मक उत्कृष्टता का एक सदाबहार सबूत बताया. उन्होंने जैन संत आचार्य भद्रबाहु के मार्गदर्शन में श्रवणबेलगोला में सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के संन्यास लेने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि महान सम्राट का यह काम इस बात का प्रतीक है कि दुनिया की सारी उपलब्धियां हासिल करने के बाद भी आखिर में इंसान को आध्यात्मिक ज्ञान की तलाश करनी चाहिए.
उपPresident ने India Government द्वारा प्राकृत भाषा को क्लासिकल भाषा का दर्जा देने और जैन पांडुलिपियों को डिजिटाइज करने के लिए ज्ञान भरथम मिशन शुरू करने की तारीफ की. उन्होंने India की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को बचाने के इन प्रयासों की सराहना की. उन्होंने तमिलनाडु और जैन धर्म के बीच मजबूत ऐतिहासिक संबंध पर भी जोर दिया. साथ ही, संगम और संगम के बाद के समय में तमिल साहित्य और संस्कृति में इस धर्म के गहरे योगदान का जिक्र किया, जो सिलाप्पदिकारम जैसी क्लासिकल रचनाओं में दिखता है.
उन्होंने जैन मठ के मौजूदा प्रमुख श्री अभिनव चारुकीर्ति भट्टारक स्वामीजी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि स्वामीजी आचार्य श्री शांतिसागर महाराज जी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. वे स्वास्थ्य, शिक्षा और शोध के क्षेत्र में संस्थानों के जरिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, जैसे प्राकृत रिसर्च इंस्टीट्यूट. उन्होंने विश्वास जताया कि श्रवणबेलगोला India की आध्यात्मिक धरोहर का चमकता रत्न बना रहेगा. यह आने वाली पीढ़ियों को धर्म, सहिष्णुता और शांति के सिद्धांत अपनाने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
कार्यक्रम में कर्नाटक के Governor थावरचंद गहलोत, केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी, कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा, योजना एवं सांख्यिकी मंत्री डी. सुधाकर, सांसद श्रेयस एम पटेल, श्रवणबेलगोला दिगंबर जैन मठ के पूज्य संतगण और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
–
पीएसके/डीकेपी
You may also like

राजनाथ सिंह ने क्या कहा कि भड़क गया बांग्लादेश, उगला जहर, मोहम्मद यूनुस के लिए की सम्मान की मांग

Bihar Elections: बिहार चुनाव को लेकर शिंदे गुट का बड़ा दावा, कहा- NDA की होगी प्रचंड जीत, नीतीश बनेंगे सीएम

IPL खिलाड़ी विप्रज निगम को मिली कॉल पर धमकी, लड़की ने कहा करियर बर्बाद कर दूंगी, पुलिस के पास पहुंचा मामला

मंदसौरः पीएम आवास दिलाने के नाम पर आठ महिलाओं से की चार लाख रूपये से अधिक की धोखाधडी

उमरियाः नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का पालन करवाने में लग गये दो साल




