संगरूर, 13 जुलाई . पंजाब के Chief Minister भगवंत मान के संगरूर स्थित घर के बाहर बेरोजगार सांझा मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर Sunday को धरना प्रदर्शन किया. इस धरने में विभिन्न बेरोजगारों ने भाग लिया और मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा साढ़े तीन साल में बीएड की कोई भर्ती नहीं निकाली गई है. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
विरोध प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने पंजाब सरकार के विरोध में नारे लगाए.
मीडिया से बात करने के दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं ने कहा कि एक तरफ सरकार रोजगार के बड़े-बड़े वादे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ तीन साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक बीएड की कोई सीधी भर्ती नहीं निकाली है.
प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों ने कहा कि Chief Minister मान मंचों से बोल रहे हैं कि जिन लोगों की उम्र संबंधी समस्या है, उन्हें और समय दिया जाएगा, लेकिन हमारा सवाल यह है कि अब तक भर्तियां क्यों नहीं खोली गईं.
बेरोजगारों ने मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की तरफ से उनसे हमेशा झूठे वादे किए जाते हैं, लेकिन अभी तक उन्हें उनका हक नहीं मिला है, जिसके चलते Sunday को वह संगरूर में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बेरोजगार हरप्रीत सिंह, सिम्मी और सुखविंदर सिंह ने कहा कि बेरोजगार सांझा मोर्चा का उग्र प्रदर्शन करने का इरादा नहीं है. वे शांतिपूर्ण तरीके से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज पंजाब के अलग-अलग शहरों से बेरोजगार युवा इस संयुक्त मोर्चे में हिस्सा लेने आए हैं और उन्हें रोकने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद है, जबकि उनके पास मांग पत्र के अलावा कुछ नहीं है.
पंजाब सरकार कहती थी कि वे मांगों को पूरी करेगी. लेकिन, भारी पुलिस बल तैनात करके उनके साथ अन्याय किया जा रहा है.
–
एएसएच/एबीएम
The post पंजाब सरकार के खिलाफ बेरोजगार सांझा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन first appeared on indias news.
You may also like
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राजˈ
15 साल से चल रहा था अवैध धर्मांतरण गिरोह, कैसे पता नहीं चला! छांगुर मामले में पुलिस और एजेंसियों पर बड़ा सवाल!
Numerology 14 July 2025: जन्मांक के अनुसार जानें सोमवार का दिन आपके लिए कितना शुभ, क्या मिलेगा मनचाहा फल?
निमिषा प्रिया की मां ने बीबीसी से कहा- 'बिना उसके यमन से वापस नहीं लौटूंगी'
नीता अंबानी के पास है ऐसा फोन जिसकी कीमत में आ जाए बंगला, जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइलˈ