गाजियाबाद, 1 सितंबर . नमो भारत ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने अहम पहल की है. Monday को साहिबाबाद और गाजियाबाद नमो भारत स्टेशनों पर निर्मित पुलिस चौकियों का उद्घाटन कर इन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया.
इन चौकियों के शुरू हो जाने से यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी. एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के प्रत्येक स्टेशन पर ऐसी ही पुलिस चौकियां स्थापित करने की योजना बनाई गई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस कॉरिडोर के लिए दो थाने भी निर्धारित किए जा रहे हैं. इनमें से एक थाना गाजियाबाद कमिश्नरेट में और दूसरा मेरठ जनपद में स्थापित होगा. इन थानों के निर्माण कार्य की प्रक्रिया जारी है.
नमो भारत कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर बनने वाली पुलिस चौकियां इन्हीं थानों के अंतर्गत कार्य करेंगी. साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन पर बनी पुलिस चौकी गेट नंबर-2 के पास बनाई गई है. यहां यात्री नमो भारत ट्रेन और स्टेशन से संबंधित घटनाओं और शिकायतों को दर्ज करा सकेंगे. फिलहाल यह चौकी थाना लिंक रोड और ट्रांस हिंडन जोन के अंतर्गत आती है.
भविष्य में यह केवल नमो भारत स्टेशन और उससे जुड़े मामलों के निपटारे पर ही केंद्रित होगी. वहीं गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन के पास निर्मित पुलिस चौकी नगर (गाजियाबाद) जोन के अंतर्गत आती है. यहां गाजियाबाद स्टेशन से जुड़े मामलों की शिकायतें दर्ज की जा सकेंगी. एनसीआरटीसी के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सभी स्टेशनों और ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी 24 घंटे होती है.
स्टेशनों पर यात्रियों की एंट्री के दौरान मल्टीज़ोन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) से सुरक्षा जांच की जाती है. इसके अलावा, प्रत्येक स्टेशन पर पुलिस रूम भी उपलब्ध है, जिसकी निगरानी केंद्रीय सुरक्षा कंट्रोल द्वारा की जाती है. एनसीआरटीसी अधिकारियों का कहना है कि इन नई चौकियों से यात्रियों को त्वरित सुरक्षा सहायता उपलब्ध होगी और स्टेशन परिसर में सुरक्षा का माहौल और बेहतर होगा.
–
पीकेटी/एएस
You may also like
यूपी टी20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स की धमाकेदार जीत, काशी रुद्राज को 59 रन से हराया
चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर आए वक्तव्य पर संसदीय समिति ने प्रधानमंत्री ओली से जवाब मांगा
मराठा आरक्षण आंदोलन: रामदास अठावले ने मनोज जरांगे की प्रशंसा की, प्रदर्शन को नियंत्रित रखने की अपील
एससीओ समिट: नेपाल के पीएम ओली ने पुतिन से की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की फोर्थ रनर-अप निरुपमा ने एन बीरेन सिंह से की मुलाकात