Mumbai , 13 जुलाई . शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में Mumbai के लिए बेहद ‘आपत्तिजनक शब्द’ का इस्तेमाल किया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राम कदम ने इस पर सख्त ऐतराज जताया है. से खास बातचीत में कहा कि Mumbai के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल मां मुंबा देवी का अपमान है. उद्धव गुट को माफी मांगनी पड़ेगी.
उन्होंने इसे Mumbai और मां मुंबा देवी का घोर अपमान बताते हुए उद्धव गुट के नेताओं पर मानसिक संतुलन खोने का आरोप लगाया. कदम ने कहा, “उद्धव गुट की मति भ्रष्ट हो चुकी है. ‘सामना’ का संपादकीय बेहद अपमानजनक और शर्मनाक है. Mumbai के लिए कहे गए आपत्तिजनक शब्द मर्यादा का उल्लंघन हैं. यह मां मुंबा देवी का अपमान है. उद्धव गुट को नाक रगड़कर Mumbai और मुंबा देवी से माफी मांगनी चाहिए.”
उन्होंने यह भी कहा कि पहले यह गुट महाराष्ट्र को Mumbai से अलग करने की बात करता था, और अब ऐसी भाषा से उनका ‘मानसिक दिवालियापन’ उजागर हो रहा है. कदम ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि उद्धव गुट के नेताओं को अब ‘साइकियाट्रिक उपचार’ की जरूरत है. दरअसल, Sunday के संपादकीय में उद्धव ठाकरे ने मराठी मानुष, भाषा विवाद जैसे मुद्दों पर अपनी पार्टी की राय रखी. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर कई वार किए और आरोप लगाया कि वो Mumbai पर दूसरे राज्यों के धनाढ्यों के जरिए राज करना चाहती है. इसी पंक्ति में उन्होंने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है.
महाराष्ट्र की राजनीति के साथ ही कदम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों पर भी बात की. कदम ने प्रधानमंत्री मोदी के हालिया ऐलान की सराहना की, जिसमें 51,000 युवाओं को रेलवे में नौकरी प्रदान की गई.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कर्मठ और समर्पित नेता हैं, जिन्होंने गुजरात के Chief Minister से लेकर देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने तक एक भी छुट्टी नहीं ली. यह विश्व रिकॉर्ड जैसा है. 51,000 युवाओं को एक ही दिन में रेलवे में रोजगार मिलना उनके अथक परिश्रम का परिणाम है.”
कदम ने मोदी को ‘ईश्वरीय पुरुष’ बताते हुए उनके लिए 125 वर्ष की दीर्घायु और 25 वर्ष तक देश के नेतृत्व की कामना की.
साथ ही, कदम ने उज्ज्वल निकम के राज्यसभा के लिए नामित होने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, “भाजपा देश के लिए ‘हीरे’ ढूंढ़ती है, और उज्ज्वल निकम इसका उत्कृष्ट उदाहरण हैं. निकम ने आतंकवादी कसाब को फांसी की सजा दिलाकर देश की सेवा की. एक उत्कृष्ट वकील के रूप में, वे कानून निर्माण में मूल्यवान योगदान देंगे.”
–
वीकेयू/केआर
The post ‘सामना’ में मुंबई के लिए किया गया आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल, राम कदम बोले-‘उद्धव ने किया अपमान, मागें माफी’ first appeared on indias news.
You may also like
बालासोर : पीड़िता के पिता ने कहा – न्याय के नाम पर सिर्फ झूठे वादे मिले
बिहार: 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' से लाभान्वित हो रहे भागलपुर के दिव्यांग, केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद
करोड़ों के मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए के घर में रहने के लिए मजबूर, एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवनˈ
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने विकासपुरी में फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया
दिल्ली सरकार के तीन दिवसीय तीज मेला का 25 जुलाई को उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री