New Delhi, 16 जुलाई . चांदी खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. बीते दो दिनों में चांदी की कीमतों में करीब 2,900 रुपए प्रति किलो तक की कमी दर्ज की गई है.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से Wednesday सुबह जारी की गई कीमतों के मुताबिक, चांदी का भाव बीते दो दिनों में 2,871 रुपए कम होकर 1,10,996 रुपए प्रति किलो हो गया है. 14 जुलाई को चांदी की कीमत 1,13,867 रुपए प्रति किलो थी, जो कि चांदी का अब तक का सार्वकालिक उच्च स्तर है.
बीते 24 घंटे में चांदी की कीमतों में 1,001 रुपए प्रति किलो की गिरावट रिकॉर्ड की गई. Tuesday को चांदी का भाव 1,11,997 रुपए प्रति किलो था.
आईबीजेए द्वारा दिन में दो बार सुबह और शाम को चांदी के दाम जारी किए जाते हैं.
चांदी की कीमतों में कमी की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर के भाव में कमी आना है. वैश्विक स्तर चांदी की कीमत अपने ऑल-टाइम हाई 39.5 डॉलर प्रति औंस से कम होकर 38.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है.
वैश्विक स्तर पर अस्थिरता के कारण बीते एक हफ्ते में चांदी कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
10 जुलाई को चांदी की कीमत 1,06,900 रुपए प्रति किलो थी, जो कि 13 जुलाई तक बढ़कर ऑल-टाइम हाई 1,13,867 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. इस दौरान चांदी में 6,967 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई.
इस साल की शुरुआत से ही चांदी में तेजी बनी हुई है. 1 जनवरी से अब तक चांदी का भाव 86,017 रुपए प्रति किलो से 24,979 रुपए या 29.03 प्रतिशत बढ़कर 1,10,996 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.
चांदी में उतार-चढ़ाव पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, चांदी में तेजी की वजह सोने के विकल्पों के प्रति निवेशकों की रुचि में बदलाव भी है. निवेशक अब चांदी को एक आकर्षक निवेश के रूप में देख रहे हैं. सिल्वर ईटीएफ (ईटीएफ) में भी मजबूत प्रवाह देखा जा रहा है, जो इसकी निवेश मांग को दर्शाता है.
–
एबीएस/
The post चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी, 2,900 रुपए प्रति किलो गिरी कीमतें first appeared on indias news.
You may also like
छांगुर बाबा मामले पर बोलीं मंत्री प्रतिभा शुक्ला, बेटियां किसी बहकावे में न आएं
दिल्ली में 'एक सड़क-एक दिन' योजना प्रस्ताव पास, 1 सितंबर से होगा शुरू
मदरसों में नफरत नहीं, प्यार सिखाया जाता है : अबू आजमी
सुपरमैन की बॉक्स ऑफिस यात्रा: पहले हफ्ते में कमाई में गिरावट
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से उत्पादन के साथ अन्नदाताओं की आमदनी भी बढ़ेगी : पीएम मोदी