श्रीनगर, 5 नवंबर . स्थानीय डीलरों ने Wednesday को बताया कि एक महिला धोखेबाज ने श्रीनगर में कई ज्वैलर्स से कथित तौर पर लाखों रुपए की ठगी की है.
ज्वेलर्स के अनुसार, महिला ने धोखे और नकली चेक के जरिए कई सोने और तांबे के व्यापारियों से लाखों रुपए के कीमती सामान ठगे हैं.
व्यापारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले कुछ महीनों में कम से कम तीन जौहरी लाल बाजार स्थित शाह-ए-हमदान ऑर्नामेंट्स, नवा कदल के पास मकदूमी जेवरात, और सौरा स्थित जरगर ज्वैलर्स इसी धोखेबाज के शिकार हो चुके हैं.
ज्वेलर्स ने बताया कि ये घटनाएं इस साल जुलाई के अंत और अगस्त के अंत के बीच हुईं, जिसमें कुल मिलाकर 17 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ.
बताया गया कि आरोपी ग्राहक बनकर आभूषण की दुकानों पर जाती थी और खरीदारी की पुष्टि करने के लिए अपने परिवार को आभूषण दिखाना चाहती है.
दुकानदारों का विश्वास जीतने के बाद वह आभूषण ले लेती और जल्द ही वापस आने का वादा करती, लेकिन फिर अपना फोन बंद करके गायब हो जाती थी. एक मामले में लाल बाजार स्थित शाह-ए-हमदान ऑर्नामेंट्स ने 21 अगस्त को लगभग 5 लाख रुपए मूल्य के आभूषणों के नुकसान की सूचना दी.
दुकान के मालिक ने अगले दिन लाल बाजार Police स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई.
नवा कदल के कानी मजार के पास स्थित मकदूमी जेवरात में 8 अगस्त को इसी तरह की धोखाधड़ी हुई, जिसमें लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ.
शिकायतकर्ता ने श्रीनगर के बगियास Police चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई.
सौरा स्थित जरगर ज्वैलर्स ने 29 जुलाई को 7 लाख रुपए के आभूषणों की ठगी की सूचना दी. मालिक ने सौरा Police स्टेशन पहुंचकर कहा कि Police ने कार्रवाई का वादा किया है और विवरणों की पुष्टि कर रही है.
आरोपी महिला ने कथित तौर पर सामान लेकर भागने से पहले दुकानदारों को अपनी असली पहचान का यकीन दिलाने के लिए चेक का इस्तेमाल किया. Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

PAK vs SA Highlights: क्विंटन डिकॉक ने 7 छक्कों की मदद से तूफानी शतक ठोका, 59 गेंद रहते साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया

अंक ज्योतिष : कैसे होते हैं मूलांक 2 के लोग? जानिए इनसे जुड़ी हर बात

Quinton de Kock के शतक का कमाल, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज में की 1-1 से बराबरी

मुर्गा सुबह-सुबहˈ बांग क्यों देता है? उसे कैसे पता चलता है कि सूरज निकलने वाला है?﹒

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, रोहित-विराट को मौका, श्रेयस बाहर, पंत को मौका




