नई दिल्ली, 16 मई . ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 में बचे मैचोंं में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के साथ जुड़ने से इंकार कर दिया है. एएपी को पता चला है कि धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद स्टार्क ने फ्रेंचाइजी को बता दिया था कि वह लीग खत्म नहीं कर पाएंगे.
इस अपडेट का मतलब है कि स्टार्क सीधे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उतरेंगे. इससे उनके इस मैच के एक सप्ताह पहले भारत में टी20 खेलने की संभावना पर पूर्ण विराम लग गया है. स्टार्क ने अभी तक 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं.
फाफ डुप्लेसी के बारे में भी अभी कोई पुष्टि नहीं है कि वह खेलेंगे या नहीं, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने वापसी की पुष्टि की है लेकिन वह डब्ल्यूटीसी फाइनल की वजह से केवल लीग मैचों में ही उपलब्ध होंगे.
डीसी ने जैक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान को चुना है. हालांकि मुस्तफिजुर के भाग लेने पर भी संशय है जब से बीसीबी ने यह बयान दिया है कि क्रिकेटर ने अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मांगा है, वह अभी यूएई के खिलाफ शारजाह में टी 20 सीरीज खेल रहे हैं.
जबकि ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस और ट्रैविस हेड दोनों सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से खेलने के लिए भारत लौट रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी 25 मई तक ही सीजन से जुड़ेंगे, जिससे इनको डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी का समय मिल सकेगा.
जॉश हेजलवुड को कंधे की चोट है और देखना होगा कि क्या वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए वापसी कर पाते हैं. जॉश इंगलिस ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) में वापसी के फैसले को रोक दिया है तो वहीं मिचेल मार्श लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए खेलते दिखेंगे.
–
आरआर/
You may also like
How to stay safe and informed during a war (or a war-like situation)?
घुटनों पर बांग्लादेश, भारत के आगे तेवर पड़े ढीले… इंटरनेशनल मैच छोड़कर आईपीएल खेलने आएगा खिलाड़ी
टॉम क्रूज़ की फिल्म 'Mission: Impossible – The Final Reckoning' का भारत में रिलीज़ डेट
शबाना आज़मी ने 1976 में कांस फिल्म महोत्सव की यादें साझा कीं
मंत्री ने 27 प्री फेब स्वास्थ्य उप केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की रखी आधारशिला