Mumbai , 20 अगस्त . 1976 में आई ‘बालिका बधू’ हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में से एक है. इसे तरुण मजूमदार ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म इसी नाम से आई बंगाली नॉवेल पर आधारित थी.
फिल्म में रजनी शर्मा ने एक बातूनी बाल-वधू का किरदार निभाया था. वहीं, सचिन पिलगांवकर उनके पति के रोल में दिखे थे, जो बहुत ही गंभीर और शर्मीले स्वभाव के थे.
इस फिल्म का गाना ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ काफी हिट हुआ. आज भी इस गाने को लोग गाते-गुनगुनाते हैं.
यह गाना अमित कुमार का पहला गाना भी था. आर.डी. बर्मन ने इस गाने का म्यूजिक दिया था. अमित कुमार, यानी किशोर कुमार के बेटे, को ये गाना कैसे मिला, इसका किस्सा भी बहुत मजेदार है.
एक इंटरव्यू में अमित कुमार ने इसके बारे में बताया था.
अमित कुमार कहते हैं, “पंचम दा ने मेरे पिता को फोन किया और अगली सुबह मुझे रिकॉर्डिंग के लिए भेजने को कहा. मेरे पिता ने कहा, ‘रिकॉर्डिंग में वो क्या करेगा?’ पंचम ने कहा कि मुझे शक्ति सामंत द्वारा निर्मित एक फिल्म के लिए एक गाना गाना है और उन्हें एक कच्ची आवाज चाहिए. मेरे पिता ने कहा, ‘मैं किस खेत की मूली हूं? जब मैं तुम्हारे पास हूं तो तुम्हें मेरे बेटे की क्या जरूरत है?’”
अमित आगे कहते हैं, “पंचम दा ने समझाया कि उन्हें एक 17 साल के लड़के जैसी आवाज चाहिए. मेरे पिता वास्तव में मेरे लिए बहुत खुश थे. मैंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ गाना गाया. मुझे नहीं पता था कि यह इतना लोकप्रिय हो जाएगा. यह ‘चिकनी चमेली’ की तरह रातोंरात लोकप्रिय नहीं हुआ. इसे लोकप्रिय होने में तीन साल लगे. आज यह घर-घर में गूंजने वाला गाना है. ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ ने मुझे किशोर कुमार का बेटा होने से कहीं आगे एक पहचान दी, और मैं इसका पूरा श्रेय पंचम को देता हूं. उन्होंने मुझे अपने पिता की नकल करने से मना किया. उन्होंने कहा कि कोई भी उनके जैसा नहीं गा सकता. उन्होंने कहा, ‘अपनी आवाज में गाओ.’ मैंने ऐसा ही किया.”
–
जेपी/एबीएम
You may also like
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
वृषभ राशि 21 अगस्त: सितारों का खेल बदल देगा आपका दिन!
मप्रः राज्य सरकार का हुआ धार का ऐतिहासिक इमामबाड़ा, ताजिया कमेटी के कब्जे से कराया मुक्त
Weapons: एक ब्लॉकबस्टर फिल्म जो 100 मिलियन डॉलर के क्लब में प्रवेश करने के लिए तैयार है