चंडीगढ़, 14 अक्टूबर . Haryana के Police महानिदेशक (डीडीपी) शत्रुजीत कपूर को भारतीय Police सेवा (आईपीएस) अधिकारी की आत्महत्या के मामले को लेकर अवकाश पर भेजा गया है.
चंडीगढ़ Police ने Haryana के आईपीएस अधिकारी वाई. पुरन कुमार द्वारा छोड़े गए “नोट” के आधार पर First Information Report दर्ज की है. पुरन कुमार की कथित आत्महत्या 7 अक्टूबर को हुई थी.
इस First Information Report के कुछ घंटे बाद ही पुरन कुमार की पत्नी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने Chief Minister नयाब सिंह सैनी से First Information Report दर्ज कराने और उनके पति द्वारा फाइनल नोट में नामित अधिकारियों के निलंबन और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था.
अभी तक पुरन कुमार की पत्नी ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराने की अनुमति नहीं दी है, उनका कहना है कि “Haryana के शक्तिशाली और उच्च पदस्थ अधिकारी इस मामले में शामिल हैं.”
आठ दिन बीत जाने के बाद भी शव मुर्दाघर में रखा हुआ है. राज्य Government और पुरन कुमार की पत्नी के बीच डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और हटाए गए रोहतक एसपी नरेंद्र बियारनिया की गिरफ्तारी को लेकर गतिरोध जारी है.
Political घटनाक्रम में तेजी से बदलाव के बीच, Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी Tuesday को चंडीगढ़ में दिवंगत आईपीएस अधिकारी के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
राज्य के विपक्षी नेता भूपिंदर हुड्डा ने इस मौत को बेहद दुखद बताते हुए कहा, “हमारी एकमात्र मांग है कि दोषियों को सजा दी जाए. न्याय दिलाना Government की जिम्मेदारी है. Government को अपनी जिम्मेदारी से विचलित नहीं होना चाहिए.”
सख्ती दिखाते हुए, पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने Monday को आत्महत्या मामले में चंडीगढ़ Police की रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया. Police रिपोर्ट के अनुसार, एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है और जांच प्रगति पर है.
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जसविर सिंह गढ़ी ने कहा कि रिपोर्ट में First Information Report की प्रति शामिल नहीं थी, जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि दिवंगत अधिकारी के नोट में नामित 14 अधिकारियों के खिलाफ First Information Report दर्ज की गई है या नहीं. उन्होंने निर्देश दिया कि Police तुरंत कार्रवाई करे और नोट में नामित 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार करे.
–
डीएससी
You may also like
बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कराया बंद*
बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए पैदल अकेली चल रही साध्वी, पहुंची अयोध्या
दुर्गापुर गैंगरेप केस: बंगाल पुलिस ने पीड़िता के पुरुष मित्र को किया गिरफ्तार
रणजी ट्रॉफी: शिवम दुबे पीठ में अकड़न की वजह से पहला मैच नहीं खेलेंगे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट झटककर 39 साल के इस स्पिनर ने किया कमाल, एक साथ तोड़े अश्विन के ये दो बड़े रिकॉर्ड