Mumbai , 15 अगस्त . 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए विकास, सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों पर बात की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत’ के अपने विजन को दोहराया, जिसे शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने दूरदर्शी बताया.
संजय निरुपम ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी का 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देश के 140 करोड़ नागरिकों के लिए एक साझा लक्ष्य है. भारत आज चावल, गेहूं, सब्जियों, दूध और मछली उत्पादन में विश्व में दूसरे स्थान पर है. साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुकी है, जो पहले 11वें स्थान पर थी.
संजय निरुपम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि भारत अपने हितों से कभी समझौता नहीं करेगा. भारत के हितों में किसानों, डेयरी किसानों, मछुआरों, व्यापारियों, लघु एवं मध्यम व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं और सभी नागरिकों के हित शामिल हैं. चाहे अमेरिका हो या कोई अन्य शक्ति, भारत किसी भी दबाव में नहीं झुकेगा और अपने पैरों पर खड़ा रहेगा. भारत का संकल्प आत्मनिर्भरता और नागरिकों के हितों की रक्षा के साथ प्रगति करना है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की भी प्रशंसा की, जो इस वर्ष अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा है. इसको लेकर संजय निरुपम ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा है, जिसकी शुरुआत 1925 में हुई थी. यह संगठन पिछली एक सदी से राष्ट्र निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण और राष्ट्रवादी भावना के प्रसार में कार्यरत है. आरएसएस से जुड़े लाखों स्वयंसेवक भारत और विदेशों में सक्रिय हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस शताब्दी वर्ष पर सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना गैर-सरकारी संगठन है, और 100 वर्षों तक लगातार, बिना रुके सेवा करना असाधारण उपलब्धि है, जो प्रेरणा का स्रोत है.
संजय निरुपम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा के संबंध में बहुत बातें की हैं. उन्होंने कहा कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते,” जिसका सीधा मतलब है कि सिंधु जल समझौते को रद्द करने के बाद उस पर फिर से विचार नहीं किया जाएगा. दूसरी बात यह है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत ने अपनी सैन्य ताकत दिखा दी है. भारत पाकिस्तान की धमकियों से डरेगा नहीं और उससे लड़ेगा.
–
एकेएस/एएस
You may also like
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बस येˈ शब्द इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत
8 महीने में 4... मुंबई के गोरेगांव की हाई प्रोफाइल इमारत में विदेश जाने से पहले बच्चे क्यों कर रहे आत्महत्या?
अब नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड! रोज सुबहˈ खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
यूक्रेन युद्ध पर जब तक कोई डील नहीं होती... अलास्का शिखर वार्ता के बाद आया ट्रंप का पहला बयान, पुतिन बोले- अगली बार मॉस्को में
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहोंˈ पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी