Lucknow,19 सितंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार जनता के जनादेश का अपमान कर रहे हैं.
भाजपा नेता ने कहा, “एक भ्रष्ट लॉबी जनादेश को बार-बार अपमानित करने की कोशिश कर रही है. यह हाल आगे जारी रहा तो, फिर से उनका सूपड़ा साफ होगा. उनकी हार की हैट्रिक बन चुकी है, और आगे वे हार के हिस्ट्रीशीटर कहलाएंगे.”
से बातचीत में भाजपा नेता ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जेन-जी वाले पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा निर्मित हाइड्रोजन बम का शो पूरी तरह विफल और हवा-हवाई साबित हुआ है. राहुल गांधी जनादेश को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे कोई लाभ नहीं होने वाला है. बल्कि वे अपनी कुंठा में कैद होकर बुरी तरह असफल होंगे.
बता दें कि राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा कि देश के युवा, देश के छात्र और जेन-जी संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे. मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं. जय हिंद.
सैम पित्रोदा के बयान पर तंज कसते हुए भाजपा नेता ने कहा कि गुरु नंबरी, चेला दस नंबरी है, और यह स्पष्ट है कि वे किसके गुरु हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके ठगने की चाल को देश की जनता बार-बार नकार रही है और उनके प्रयासों को धूमिल कर रही है.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में एबीवीपी की जीत को भाजपा नेता ने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि देश का मूड और माहौल हर जगह दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में जो देश का मूड और माहौल है, वह हर जगह पर दिखाई दे रहा है. चाहे छात्र संघ का चुनाव हो या फिर Lok Sabha या फिर दूसरे चुनाव हो. हर तरफ लोगों का विश्वास दिखाई दे रहा है, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का परिणाम इसका सटीक उदाहरण है. यह परिणाम दिखाता है कि युवाओं का विश्वास किस ओर है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
स्त्री और पैसे में से` किसी को चुनना हो तो किसे चुनेंगे आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य
19 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर महावतार नरसिंह की महाकाव्य गाथा!
झारखंड सीआईडी ने इंटरनेट पर बच्चों के अश्लील वीडियो बेचने वाले नेटवर्क का किया खुलासा, दो गिरफ्तार
राजस्थान : महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी विधेयक 2025 को कैबिनेट ने दी मंजूरी, खिलाड़ियों को मिलेगा नया आयाम
सैम पित्रोदा का पाकिस्तान टिप्पणी पर स्पष्टीकरण, 'साझा इतिहास और लोगों के बीच रिश्तों को उजागर करना चाहता था'