वाराणसी, 7 अक्टूबर . काशी में Tuesday को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश Government के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि Government वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने समाज से अपील की कि वाल्मीकि के शिक्षा और समानता के संदेश को अपनाकर समाज को मजबूत करें.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे काशी आने का सौभाग्य मिला. ऐसे में इस पावन दिन पर महर्षि वाल्मीकि के संदेश को याद करना जरूरी है. उन्होंने Chief Minister योगी आदित्यनाथ का आभार जताया, जिन्होंने सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं.
असीम अरुण ने बताया कि योगी Government ने सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की है. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अब Government सीधे भुगतान करेगी, ताकि उन्हें ठेका कंपनियों के शोषण से बचाया जा सके. इससे उनके अधिकारों की रक्षा होगी. उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का संदेश शिक्षा, ज्ञान और अध्यात्म पर जोर देता है, जो समाज को आगे ले जाता है. इस दिशा में Government प्रयासरत है.
उन्होंने बताया कि डीएचयू और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने मिलकर एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के छात्रों को बेहतर अवसर दिए जा रहे हैं. यह पहल वाल्मीकि के शिक्षा के संदेश को साकार करने की दिशा में एक कदम है.
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर असीम अरुण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने लंबे समय से तैयारियां शुरू कर दी थीं. विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब उनके उम्मीदवार ही मैदान में नहीं हैं, तो वे चुनाव कैसे लड़ेंगे.
अरुण ने कहा कि एनडीए के सभी सहयोगी एकजुट हैं और ठोस योजनाओं के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि बिहार में भी एनडीए और भाजपा अन्य राज्यों की तरह जीत हासिल करेगी.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
जामनगर को मिली सौराष्ट्र की सबसे लंबी सौगात, 3.5 किलोमीटर का फ्लाईओवर बनकर तैयार
हरियाणा पुलिस अधिकारी आत्महत्या मामला : 'वसीयत' और 'अंतिम नोट' बरामद (लीड-1)
पृथ्वी शॉ फिर विवादों में, मुंबई के खिलाड़ियों से भिड़े
Zomato के पुराने बिल ने दी यादें, 2015 में पनीर मलाई टिक्का था सस्ता
महिला को डिजिटल अरेस्ट करके 40 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार