Next Story
Newszop

ओवैसी ने सरकार से पूछे सवाल, जब पानी नहीं दे रहे तो पाकिस्तान से मैच कैसे खेल सकते हैं?

Send Push

New Delhi, 28 जुलाई . Lok Sabha में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा चल रही है. पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में अपनी राय रखी.

एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने Lok Sabha में केंद्र सरकार का घेराव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं. आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती है. मेरा सवाल है कि आपने व्यापार बंद कर दिया है, पाकिस्तान के विमान हमारे एयरस्पेस में प्रवेश नहीं कर सकते, उनकी नावें हमारे जलक्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकतीं और व्यापार पूरी तरह से बंद हो गया है, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष.

उन्होंने कहा कि फिर आपकी अंतरात्मा क्यों नहीं जाग रही है, आप किस सूरत से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे? हम उन्हें पानी भी नहीं दे रहे, हमने पाकिस्तान का 80 प्रतिशत पानी रोक दिया है. मेरा जमीर तो गंवारा नहीं करता कि मैं उस मैच को देखूंगा.

कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने संसद में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के लिए यह गहरा दुख है और यह गुस्सा इस सरकार के प्रति है, जो अब तक पहलगाम हमले के दोषियों को पकड़ने या कोई सुराग देने में विफल रही है. ऑपरेशन सिंदूर मीडिया में सरकार का ‘एक तमाशा’ मात्र था.

डीकेपी/एबीएम

The post ओवैसी ने सरकार से पूछे सवाल, जब पानी नहीं दे रहे तो पाकिस्तान से मैच कैसे खेल सकते हैं? appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now