दोस्तो दुनिया के किसी भी कौने में नर्स का काम सम्मानजनक माना जाता है, जो कई जिम्मेदारियों के साथ आता हैं, जहां भारत में नर्स की सैलरी पर अक्सर चर्चा होती रहती है, वहीं अगर हम बात करें ब्रिटेन की तो यहाँ ज़्यादातर नर्सें NHS (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा) के अंतर्गत काम करती हैं, जो स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने वाला सरकारी संगठन है। NHS एक पे-बैंड प्रणाली का पालन करता है, आइए जानते हैं कि ब्रिटेन में नर्स में कितनी सैलरी हैं-

पे-बैंड प्रणाली - वेतन NHS के वेतनमान के अनुसार दिया जाता है। हर पद का एक अलग निश्चित वेतन होता है।
जूनियर नर्स का वेतन - एक नई नर्स को सालाना लगभग ₹26 लाख मिलते हैं।
अनुभव मायने रखता है - 5 से 10 साल के अनुभव के साथ, नर्सें सालाना ₹39 से 44 लाख तक कमा सकती हैं।

विशेष प्रशिक्षण - विशिष्ट क्षेत्रों (जैसे गहन चिकित्सा, एनेस्थीसिया, या दाई का काम) में प्रशिक्षण पूरा करने वाली नर्सों को सामान्य नर्सों की तुलना में ज़्यादा वेतन मिलता है।
वरिष्ठ नर्स का वेतन - जैसे-जैसे कोई वरिष्ठ पदों पर पहुँचता है, अतिरिक्त ज़िम्मेदारियों के साथ-साथ वेतन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होती है।
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [abpliveHindi]
You may also like
चंदा नर्सिंग होम का उद्घाटन, दरभंगा के ग्रामीण क्षेत्र को मिली आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा
बिहार के अररिया में ट्रक की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार दो की मौत
फिलीस्तीन का झंडा लहराने वालों पर कार्रवाई करे पुलिस : अश्विनी चौबे
प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला में बच्चों ने दिलाई प्रतिभा
एसएसबी ने तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहे 600 किलो यूरिया किया जब्त